Giorgia Andriani | ‘ब्लैक ब्यूटी’ बनी जॉर्जिया एंड्रियानी, दिखाई आँखों की मस्ती, खूबसूरत हसीना पर लट्टू फंस
पुलिसनामा ऑनलाइन – Giorgia Andriani | बोल्डनेस की बात आती है तो जॉर्जिया एंड्रियानी सबसे आगे हैं. जॉर्जिया जब भी कैमरे के सामने आती हैं तो हुस्न से ऐसी बिजलियां गिराती है कि उनकी अदाओं के साथ-साथ उनके हुस्न के भी फैंस दीवाने हो जाते हैं. (Giorgia Andriani)
एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी हमेशा अपने ग्लैमरस और हॉट लुक्स के कारण चर्चा में बनी रहती है। हाल ही में जॉर्जिया ने अपने बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर शेयर कर तहलका मचा दिया।
जॉर्जिया ने ट्रांसपेरेंट ब्लैक ड्रेस को पहनकर और जमीन पर बैठकर ऐसे कातिलाना पोज दिए हैं
कि फैंस का फोटोज देखकर खुद पर काबू करना मुश्किल हो रहा है.
ग्लैम मेकअप लुक और हाई हील्स के साथ जॉर्जिया ने चार चाँद लगा दिए। खास बात है
कि इन तस्वीरों में जॉर्जिया ना केवल एक से बढ़कर एक किलर पोज देती दिखीं बल्कि अदाएं भी दिखाईं.
फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘ब्लैक सही में कितना हैप्पी कलर है.’ (Giorgia Andriani)
काम के मोर्चे पर, जॉर्जिया जल्द ही श्रेयस तलपड़े के साथ वेलकम टू बजरंगपुर में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेगी।
Web Title : – Giorgia Andriani | Georgia Andriani becomes ‘Black Beauty’
Pune Fire News | पुणे के वडगांव शेरी में गोदाम में लगी भीषण आग, सिलेंडर के विस्फोट से परिसर दहला
CCL | सीसीएल ने पुणे में प्लांट-बेस्ड मीट प्रॉडक्ट्स की रेंज लॉन्च की
Sidhika Sharma | सिद्धिका शर्मा ‘ओए मखना’ में एमी विर्क के साथ रोमांस करने के लिए है पूरी तरह तैयार