’25 करोड़ रुपए दो, वरना दर्ज करेंगे और मामले, परमबीर सिंग के आदेशा पर सचिन वाजे करते थे वसूली’

0

मुंबई : ऑनलाइन टीम – मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह एक बार फिर मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। जाने-माने कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया ने उनपर गंभीर आरोप लगाया है। जिसके मुताबिक, पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे परमबीर सिंह के इशारे पर फिरौती वसूलते थे। अब इस बारे में दिलीप छाबड़िया ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है।

दरअसल पिछले साल दिसंबर में मशहूर कार डिजाइनर और डीसी डिजाइन के संस्थापक दिलीप छाबड़िया को धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। जमानत पर रिहा होने के बाद अब उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है। परमबीर सिंह के आदेश पर सचिन वाजे और रियाज़ काज़ी फिरौती जमा कर रहे थे। परमबीर सिंह के कहने पर मुझ पर और मेरी कंपनी डीसीपीडीएल में भागीदार इंदरमल रमानी, किरण कुमार पर झूठे आरोप लगाए गए।

पत्र में छाबड़िया ने दावा किया कि उन्होंने झूठे आरोप लगाकर 25 करोड़ रुपये की मांग की थी और अगर उन्होंने भुगतान नहीं किया तो 15 और मामले दर्ज करने की धमकी भी दी गयी थी। यानि की परमबीर सिंह के मार्गदर्शन में सचिन वाजे और रियाज़ काज़ी फिरौती जमा कर रहे थे। छाबड़िया ने सीआईयू इकाई के तहत जांच की जा रही मामले की गहन जांच की भी मांग की।

सट्टेबाज पर भी 10 करोड़ रुपये की फिरौती का आरोप –

यह पहली बार नहीं है जब परमबीर सिंह पर आरोप लगे हैं। इससे पहले सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों ने भी परमबीर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। ये आरोप क्रिकेट सट्टेबाज सोनू जालान ने भी लगाए थे। सोनू खुद सीआईडी के पास गए और अपना जवाब दर्ज कराया। परमबीर सिंह ने मुझसे कहा था कि अगर वह किसी बड़े मामले में गिरफ्तारी से बचना चाहता है तो पूर्व पुलिस निरीक्षक प्रदीप शर्मा को 10 करोड़ रुपये का भुगतान करें। जालान ने परमबीर सिंह, प्रदीप शर्मा और पुलिस निरीक्षक राजकुमार पर वसूली का आरोप लगाया। फिलहाल इन आरोपों की सीआईडी जांच कर रही है।

You might also like
Leave a comment