सिर मुंडवाया, कपड़े उतरवाए और मोहल्ले में कराई परेड,  चोरों को दी गई इस सजा पर पुलिस एक्शन में  

0

मुंबई. ऑनलाइन टीम : मुंबई के कांदीवली पश्चिम के कचपड़ा इलाके में पकड़े गए चोरों के साथ जो कुछ भी हुआ, उसे सभ्यता का मेल तो कहीं नहं दिखता। लोगों ने कानून अपने हाथ में लिया और फिर ऐसी हरकत की, जिससे सभ्य समाज किसी भी कोने में शर्मसार हो जाए। चोरों के सिर मुंडवा कर, कपड़े खुलवाकर गलियों में घुमाने के मामले में 15 लोगों पर केस दर्ज किया है।

दरअसल, बुधवार देर रात एक घर में चोरी की नीयत से दो चोर घुसे। उनकी पहचान अक्षय और विकास के रूप में हुई है।वहां से एक मोबाइल फोन और 30 हजार रुपए नकद चुराने के बाद वह फरार होने की फिराक में ही थे कि स्थानीय लोगों ने इन्हें पकड़ लिया।  दोनों आरोपियों को उन्होंने एक कमरे में रखा गया और वहां उनसे मारपीट की गई। इसके बाद उनके कपड़े खुलवाए गए। इसके बाद लोगों ने दोनों आरोपियों से गुनाह कबूलवाया और उसका वीडियो बनाया। फिर शुरू हुई असभ्यता को मात देने वाली घटना। स्थानीय लोगों ने उनकी इसी अवस्था में परेड करा दी।

पुलिस अब वीडियो में दिख रहे लोगों से पूछताछ कर रही है और उस शख्स की पहचान करने की भी कोशिश कर रही है, जिसने वीडियो बनाया। कांदीवली पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया, ‘हम उस आदमी को गिरफ्तार करेंगे जिसने कानून को अपने हाथ में लिया।’

You might also like
Leave a comment