Pune Crime News | आपके हस्ताक्षर से कंपनी 100 करोड़ का बिजनेस कर सकती है ; ग्राफोलॉजी बताने वाले ने महिला से की 35 लाख की ठगी
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | आपके हस्ताक्षर की स्टडी की है. आपके संपर्क से हमारी कंपनी १०० करोड़ का कारोबार कर सकती है. यह कहकर सीनियर सिटीजन महिला का विश्वास हासिल कर खुद को हस्ताक्षर विश्लेषक कहने वाले ने 3५ लाख रुपए का चूना लगाया है.(Pune Crime News)
इस मामले में मुंबई की एक ६१ वर्षीय महिला ने वानवडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने मनीष गंगादत्त पांडे (उम्र 43, नि. शिवानंद गार्डन, वानवडी) के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह घटना ११ मई २०२3 से अब तक हो रही थी. (Pune Crime News)
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने सोशल मीडिया पर मनीष पांडे की
द मैन हु सी द फ्यूचर नामक एक वीडियो देखा. इसमें उसने अच्छा हस्ताक्षर विश्लेषक व डॉक्टरेट होने की बात कही थी. शिकायतकर्ता ने आरोपी से ग्राफोलॉजी सिखाने की इच्छा जताई थी.(Pune Crime News)
इस पर आरोपी उन्हें अपना हस्ताक्षर भेजने की बात कहकर कहा कि मिलना हो तो
२० हजार रुपए जमा कराने होंगे. महिला ने २० हजार रुपए ऑनलाइन भेज दिया.
शिकायतकर्ता के मन में विश्वास पैदा कर आरोपी ने कहा कि मैंने आपके हस्ताक्षर की स्टडी की है.
आपके संपर्क से हमारी कंपनी १०० करोड़ का बिजनेस कर सकती है. यह कहकर कंपनी खोलने की बात कही. शिकायतकर्ता के डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर व कंपनी के लिए कैश लगने की बात कहकर समय समय पर 35 लाख रुपए खर्च किए.
जब पैसों को लेकर शिकायतकर्ता ने पूछा तो उसने पैसे वापस करने के
लिए झूठी बात बताकर ठगी की. शिकायतकर्ता बुजुर्ग व असहाय होने की वजह से
उनका गलत फायदा उठाकर ठगी की. पुलिस उपनिरीक्षक संतोष सोनवणे मामले की जांच कर रहे है.
Web Title : Pune Crime News | Your signature can make a company worth 100 crores of business; 35 lakh fraud
of woman by graphology teller