टिंडर के जरिए हुई थी मुलाकात…आरोपी ने शराब पिलाने के बाद एयर होस्टेस के साथ किया दुष्कर्म
मुंबई . ऑनलाइन टीम : ऑनलाइन डेटिंग एप टिंडर के माध्यम से बढ़ी मेल-मिलाप का हश्र सामने आया है। कुछ दिन पहले इस एप के माध्यम से एक एयर होस्टेस किसी कपड़े की दुकान के मालिक के संपर्क में आई। वह किसी निजी एयरलाइंस में कार्यरत है और पिछले तीन साल से पुणे में रह रही है। शनिवार को उसकी छुट्टी थी, इसलिए दोपहर में डेटिंग एप के माध्यम से संदिग्ध से मिली। दोनों पहली बार हिंजेवाड़ी के रेस्तरां में मिले।
Maharashtra: A 28-year-old man has been arrested for allegedly raping & assaulting a 26 years old air hostess in Pimpri Chinchwad on December 26. According to the FIR, they met through online dating application Tinder.
— ANI (@ANI) December 29, 2020
वाकड़ पुलिस की सब-इंस्पेक्टर संगीता गोड़े ने कहा, एफआईआर के अनुसार एयर होस्टेस ने कहा है कि आरोपी ने रेस्तरां में उसे शराब पीने के लिए मजबूर किया। नशा चढ़ने के बाद इसके बाद संदिग्ध उसे अपने घर कलेवाडी में ले गया और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसने बुरी तरह से उसकी पिटाई की। महिला की बाईं आंख और कान में चोटें आई हैं। फिर संदिग्ध ने उसके साथ दुष्कर्म किया और देर रात उसे वहां से जाने दिया। इस दौरान पैसे ऐंठने की भी कोशिश की। भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 385, 366 और अन्य संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। एक स्थानीय अदालत ने आरोपी को दो जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।’
26 साल की एक एयर होस्टेस की शाकयत पर जांच जारी है। गोड़े ने कहा कि महिला ने रविवार दोपहर को वाकड़ पुलिस को घटना की जानकारी दी और एफआईआर दर्ज करवाई। उन्होंने कहा, ‘हमने उसे जांच के लिए चिकित्सा अधिकारियों के पास भेज दिया है। रिपोर्ट का इंतजार है।’