Pune Yerawada Crime | शॉकिंग! घर के सामने कपड़े उतारकर महिला से छेड़छाड़, येरवडा परिसर की घटना
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Yerawada Crime | बदन के सारे कपड़े निकाल कर महिला की तरफ देखकर अश्लील हावभाव करके छेड़छाड़ करने की आक्रोश पैदा करने वाली घटना येरवडा परिसर में हुई है . यह घटना सोमवार 1 अप्रैल की शाम सात बजे यशवंत नगर, येरवडा में हुई है. इस मामले में येरवडा पुलिस ने एक के खिलाफ केस दर्ज किया है. (Pune Yerawada Crime)
इस मामले में एक महिला ने मंगलवार 2 अप्रैल को येरवडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर धनराज महेश थोरात (उम्र-26, नि . यशवंत नगर, येरवडा) के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354 (अ) के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिला व उसकी ननद घर के दरवाजे पर गप्प कर रही थी. आरोपी धनराज थोरात शाम सात बजे महिला के घर के पास आया. उसने शिकायतकर्ता से गाली गोलोज की. इसके बाद उसने खुद के कपड़े उतारकर महिला को देखकर अश्लील हावभाव कर महिला के स्त्री मन में लज्जा पैदा करने वाला कृत्य किया. आरोपी ने इससे पूर्व भी महिला का पीछा कर छेड़छाड़ की है. मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक शेलके कर रहे है .
महिला को देखकर अश्लील हरकत
वारजे : महिला का पीछा कर उसकी तरफ देखकर अश्लील हरकत करने की घटना वारजे मालवाडी परिसर में हुई है. यह घटना मंगलवार 2 अप्रैल की शाम साढ़े चार बजे हुई.
इस मामले में 24 वर्षीय महिला ने वारजे मालवाडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. .
इसके आधार पर एक 20 से 22 वर्षीय अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. .
पुणे : शादी का झांसा देकर बलात्कार, शादी से इंकार कर जाति सूचक गाली गलौज
रिश्वत लेते पुणे विद्यापीठ के अर्थशास्त्र की महिला प्रोफेसर एंटी क्रप्शन के जाल में फंसी
पुणे : शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से बलात्कार, शातिर अपराधी पर FIR
हिंजवडी आईटी नगरी से चंद कदम की दूरी पर गन्ने के खेत में तेंदुए का बच्चा मिलने से खलबली (Video)