कोरोना संकट के बीच वैश्विक महामारी में चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के बदले तेवर, सेना से कहा – युद्ध के लिए तैयार रहे

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – कोरोना संकट के बीच चीन के तेवर बदले बदले लग रहे है. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने और सेना की प्रैक्टिस को मजबूत करने का आर्डर दिया है। चीनी सरकारी मीडिया ने राष्ट्रपति के हवाले के कहा है कि राष्ट्रीय सम्प्रभुता की पूरी तरह से रक्षा और देश की समग्र सामरिक स्थिरता की रक्षा के लिए सैनिको के प्रशिक्षण को व्यापक रूप से मजबूत करना और युद्ध के लिए तैयार करना महत्वपूर्ण था.

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि युद्ध के लिए रहे तैयार
उनका यह बड़ा बयान ऐसे वक़्त में आया है जब अमेरिका के साथ चीन के रिश्ते बेहद तनाव से भरे हुए है। बताया जा रहा है कि चीन ताइवान को बलपूर्वक देश में मिलाने की दिशा में काम कर रहा है। इसके साथ ही हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों की आवाज दबाने का भी प्रयास किया जा सकता है। चीन का भारत के साथ भी तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों देशो ने वास्तविक नियंत्रण रेखा से लगते संवेदनशील क्षेत्रों में अपने सैनिकों की सरगर्मी बढ़ा दी है।
राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में चीन का प्रदर्शन मिलिट्री रिफार्म की सफलता को दर्शाता है और आर्म्ड फोर्सेस को महामारी के बावजूद ट्रेनिंग के लिए नए विकल्प का पता लगाना चाहिए।
बताया जा रहा है कि भारतीय सेना के शीर्ष कमांडर आज से शुरू हो रहे तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान पूर्वी लद्दाख के कुछ क्षेत्रों में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच तनावपूर्ण गतिरोध की समीक्षा करेंगे। साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर भी चर्चा होगी। सभी संवेदनशील क्षेत्रों में भारत और चीन ने अपनी उपस्थिति को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ा दिया है। इसलिए बातचीत के जरिये दोनों देशो के रिश्ते को सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है।

LAC पर हुई भारत-चीन के सैन्य कमांडरों की बैठक
सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने ज्यादा जानकारी देने से इंकार करते हुए कहा कि भारतीय सेना का शीर्ष स्तरीय नेतृत्व में उभरती हुई मौजूदा सुरक्षा व प्रशासनिक चुनौतियों के साथ ही भारतीय सेना के भविष्य पर मंथन करेगा।

You might also like
Leave a comment