इस साल श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर की नहीं होगी विशाल झांकी

मंदिर में ही मनाया जाएगा गणेशोत्सव

0

कोरोना के कारण 127 सालों की परंपरा खंडित

 

पुलिसनाम ऑनलाइन

कोरोना संक्रमण की पृष्ठभूमि पर पुणे के जाने माने श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंडल ने इस साल भव्य झांकी बनाने के बजाए मंदिर में ही गणेशोत्सव मनाने का फैसला लिया है। मंडल के अध्यक्ष अशोक गोड़से ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पूरे देश में मशहूर पुणे का गणेशोत्सव पर इस साल कोरोना का संकट छाया हुआ है। इसलिए शहर के अधिकतम गणेश मंडलों ने गणेशोत्सव सादकी से मनाने का फैसला लिया है। अब दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर द्वारा भी यहीं फैसला लिया गया है। सोमवार को इस संदर्भ में आयोजित पत्रकार वार्ता में गोड़से ने बताया कि पिछले कई सालों से बड़े उत्साह के साथ गणेशोत्सव मनाया जा रहा है लेकिन इस साल की स्थिति काफी अलग है। शहर में बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं। इसलिए शासन द्वारा दिए गए आदेशों के अनुसार इस साल मंडल द्वारा गणेशोत्सव सादकी से और मुख्य मंदिर में ही मनाया जाएगा। भक्त दर्शन ले सकें इसलिए मंदिर के बाहर व्यवस्था की गई है। इस साल किसी भी भक्त द्वारा चढ़ाए गए वस्तूओं का स्वीकार नहीं किया जाएगा। गणेशोत्सव के दौरान मंदिर में हर रोज अभिषेक, पूजा, आरती तथा गणेशयाग भटजी के हाथों संपन्न होगा। इस साल भक्त मंदिर में अभिषेक नहीं कर सकेंगे। हां पर फिर भी भक्त अभिषेक करना चाहते हैं वे ऑनलाइन पंजीकरण करें। उनके लिए ऑनलाइन अभिषेक की व्यवस्था की गई है। उनका अभिषेक भटजी द्वारा ही किया जाएगा। मंडल द्वारा गणेशोत्सव के दौरान आयोजित किए जानेवाले सभी कार्यक्रम इस साल रद्द किए गए हैं। लेकिन ऑनलाइन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया हैं। आरती, कार्यक्रमों का आनंद भक्त मंडल की वेबसाईट, ऍप, फेसबुक, यू ट्यूब, ट्विटर के जरिए उठा सकेंगे।

दर्शन के लिए एलईडी स्क्रीन का प्रबंध

गोड़से ने बताय कि दर्शन लेने आलेवाने भक्तों के लिए बेलबाग चौक तथा बुधवार चौक में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। इसके जरिए भक्त दूर से भी दर्शन ले सकेंगे। भक्तों के लिए 24 घंटे ऑनलाइन दर्शन की की व्यवस्था होगी।

You might also like
Leave a comment