दूध हुआ महंगा, आज से नए दरें लागु

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – आज से दूध महंगा हो गया है। देश की बड़ी और जानी-मानी कंपनी अमूल ने दूध की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। दूध की नए दरें आज से लागु होगी। कंपनी ने दूध की कीमतों में 2 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी दिल्ली, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में भी किया गया है। जानकारी के मुताबिक,कंपनी ने यह निर्णय कच्चे माल की लागत बढ़ने के चलते किया है।

GCMMF ने एक बयान में कहा कि दूध के दाम दो साल बाद बढ़ाए गए हैं। इससे पहले, मार्च 2017 में दूध के दाम संशोधित किए गए थे। बयान के अनुसार नई कीमत आज से प्रभाव में आएगी और यह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, गुजरात, पश्चिम बंगाल, कोलकाता, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में सभी छह ब्रांडों पर लागू होगी।

नई कीमतें- अहमदाबाद में आधा लीटर वाले फुल क्रीम दूध अमूल गोल्ड के दाम बढ़कर 27 रुपये हो गए है। वहीं, अमूल शक्ति की कीमतें बढ़कर 25 रुपये हो गई है। इसके अलावा अमूल ताजा 21 रुपये औक अमूस डायमंड का आधा किलो वाला पैकेट 28 रुपये का हो गया है।

You might also like
Leave a comment