झुका नेपाल! भारतीय चैनल फिर शुरू हुआ नेपाल में, केबल ऑपरेटरों ने नहीं माना सरकारी आदेश

0

काठमांडू : ऑनलाइन टीम – नेपाल के केबल ऑपरेटरों ने ओली सरकार के इशारे पर भारत के न्‍यूज चैनलों पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा लिया है। रविवार शाम से नेपाल में भारतीय चैनलों का प्रसारण शुरू हो गया है। मैक्‍स डिजीटल टेलीविजन के वाइस चेयरपर्सन धुर्बा शर्मा ने केबल ऑपरेटरों के साथ बैठक के बाद यह प्रतिबंध हटाने का फैसला किया। शर्मा ने बताया कि कुछ ‘आपत्तिजनक कार्यक्रम दिखाने वाले’ चैनलों के प्रसारण पर अभी भी प्रतिबंध लगा हुआ है।

बताया जा रहा है कि दर्शकों के दवाब के बाद केबल ऑपरेटरों ने हटा लिया है। नेपाल सरकार के आदेश के खिलाफ दर्शक खुलकर सामने आ गए थे। अभी दो दिन पहले ही नेपाल सरकार के सूचना तथा संचार मंत्री युवराज खतिवडा ने देश के तमाम केबल अपरेटर को भारतीय न्यूज चैनलों के प्रसारण पर लगे प्रतिबंध को जारी रखने को कहा था। लेकिन, नेपाल की आम जनता ने केबल अपरेटर के इस फैसले का जबरदस्त विरोध किया। मजबूर होकर सभी केबल आपरेटर ने आज सुबह से भारतीय न्यूज चैनलों के प्रसारण को फिर से सुचारू कर दिया है।

You might also like
Leave a comment