Indrani Balan Foundation | ‘इंद्राणी बालन फाउंडेशन’ की तरफ से वेद विज्ञान महाविद्यापीठ को स्कूल बस; युवा उद्यमी पुनीत बालन के हाथों सौंपी गई चाबी

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Indrani Balan Foundation | ‘इंद्राणी बालन फाउंडेशन’ की ओर से शिखर शिंगणापुर Shikhar Shingnapur (ता. माण, जि. सातारा – Man Satara) में वेद विज्ञान महाविद्यापीठ (Ved Vignan Maha Vidya Peeth) संचालित श्री ज्ञानमंदिर स्कूल को स्कूल बस दिया गया है. फाउंडेशन के अध्यक्ष और युवा उद्यमी पुनीत बालन (Young Entrepreneur Punit Balan) के हाथों स्कूल बस की चाबी संस्था को सौंपी गई.

‘इंद्राणी बालन फाउंडेशन’ और ‘पुनीत बालन ग्रुप’ का राज्यभर में ही नहीं बल्कि देशभर के विभिन्न क्षेत्र में बड़ा सामाजिक कार्य है. उनके सामाजिक कार्य का झंडा कश्मीर तक लहरा रहा है. इनमें शैक्षणिक, अध्यात्मिक, खेल, सामाजिक कार्य शामिल है. पुलिस विभाग और सेना के साथ मिलकर वे अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहे है. इसके एक भाग के तौर पर शिखर शिंगणापुर में वेद विज्ञान महाविद्यापीठ संचालित बन रहे श्री ज्ञानमंदिर स्कूल के लिए ‘इंद्राणी बालन फाउंडेशन’ की तरफ से 41 सीट की क्षमता वाला स्कूल बस दिया गया है.

सूखाग्रस्त भाग शिखर शिंगणापुर परिसर के छात्र-छात्राओं द्वारा स्कूल बस का उपयोग हो और शिक्षा के जरिए उनकी प्रगति में मदद मिलेगी. इस मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग के अपेक्स मेंबर राजय शास्तारे, आदित्य जोशी, अमोल येवले और महेश सोनी के साथ संस्था के ट्रस्टी बोर्ड उपस्थित थे.

‘‘समाज की प्रगति के लिए शिक्षा बड़ा साधन है. सूखाग्रस्त और ग्रामीण भाग के सामान्य परिवार के छात्र-छात्राएं केवल सफर की सुविधा के अभाव में शिक्षा से वंचित न रह जाए, इस भावना से श्री ज्ञानमंदिर सकूल के लिए यह स्कूल बस दिया गया है. इस शैक्षणिक कार्य में मदद कर पाया, इसका दिल से संतोष है.’’

पुनीत बालन (अध्यक्ष, इंद्राणी बालन फाउंडेशन)

Prakash Javadekar | लोकसभा चुनाव का संग्राम देश को एकसंघ मानने वाले बनाम देश को उत्तर दक्षिण में बांटने वालों के बीच ; पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर

PM Modi Sabha In Pune | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोधियों पर गंभीर आरोप, AI के जरिए वीडियो बनाकर अनहोनी करने की साजिश

Kidnapping Case Pune Crime | पुणे रेल्वे स्टेशन से अपहृत हुए बच्चे को बंडगार्डन पुलिस ने कर्नाटक से कराया मुक्त, दो लोग गिरफ्तार (Video)

You might also like
Leave a comment