कपिल देव को दिल का दौरा… इमर्जेंसी एंजियोप्लास्टी के बाद हालत स्थिर, सोशल मीडिया पर दुआओं का दौर

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – क्रिकेट जगत के बेताज ऑलराउंडर कपिल देव को गुरुवार देर रात अचानक दिल का दौरा पड़ा। आनन-फानन में उन्हें दिल्ली के ओखला में फोर्टिस अस्पताल में देर रात 1 बजे भर्ती कराया गया था। वहां उनकी इमर्जेंसी एंजियोप्लास्टी की गई। कपिल फिलहाल आईसीयू में हैं और डॉक्टरों की गहन निगरानी में हैं। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, कपिल की हालत स्थिर है और उन्हें कुछ दिनों में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।’

दरअसल, दिल का दौरा कोरोनरी धमनी के संकुचित या ब्लॉक हो जाने के कारण पड़ता है। इसका मतलब है कि दिल की मांसपेशियों की ओर खून की आपूर्ति घट जाती है और पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाता। इससे सीने में दर्द या हार्ट अटैक हो सकता है। कपिल देव के साथ ऐसा ही हुआ था। कपिल देव के बारे में इस तरह की खबरें आने के बाद सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की दुआएं की जाने लगीं। लोकसभा सांसद शशि थरूर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान, कमेंटेटर हर्षा भोगले समेत कई हस्तियों ने उनके स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट भी किया।

बता दें कि भारत को अपनी कप्तानी में पहला वनडे वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल देव की गिनती विश्व के दिग्गज ऑलराउंडरों में की जाती है। क्रिकेट जगत के बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था।

You might also like
Leave a comment