MIM Asaduddin Owaisi Sabha In Pune | ‘एमआईएम’की पुणे में 7 मई को सभा, असदुद्दीन ओवैसी आएंगे

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – MIM Asaduddin Owaisi Sabha In Pune | पुणे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में महाविकास आघाडी, महायुति और वंचित के उम्मीदवारों के साथ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एमआईएम के अनीस सुंडके चुनाव मैदान में है. सुंडके के प्रचार के लिए एमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की ७ मई को पुणे में सभा होगी. लेकिन सभा की जगह अभी तक तय नहीं हुई है. यह जानकारी अनीस सुंडके ने दी है. वे एक न्यूज पेपर में इंटरव्यू के दौरान बोल रहे थे. (MIM Asaduddin Owaisi Sabha In Pune)

अनीस सुंडके ने कहा, आगामी विधानसभा, महापालिका चुनाव के लिए अभी से हम काम पर लग रहे है. पुणे शहर में एमआईएम का एक विधायक और महापालिका में 3० नगरसेवक चुनकर लाना एमआईएम का लक्ष्य है. इसी के तहत मुस्लिम समाज के कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा जारी है.

अनीस सुंडके ने आगे कहा कि, एमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने विश्वास कर मुझे लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है. मुस्लिम वोटों का इस्तेमाल केवल चुनाव के लिए किया जाता है. मुस्लिम समाज के मुद्दों, समस्याओं, शिक्षा, बेरोजगारी जैसी मूलभूत बातों की उपेक्षा की जाती है. यह दुख सुंडके ने जताया है.

कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए अनीस सुंडके ने कहा कि, कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस ने मुस्लिम कार्यकर्ताओं और समाज का इस्तेमाल केवल राजनीति के लिए किया है. मुस्लिम समाज की मांगों की हमेशा उपेक्षा की गई.

एक तरफ कांग्रेस, राष्ट्रवादी पर टिप्पणी करते हुए सुंडके ने कहा कि कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस ने मुझे काम करने का मौका दिया. नगरसेवक, स्थायी समिति के अध्यक्ष के तौर पर काम करने का मौका इन पार्टियों ने मुझे दिया. उस वक्त मैंने जाति धर्म से ऊपर उठकर काम किया. सुंडके ने कहा कि, स्थायी समिति अध्यक्ष रहते पुणे के श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर के लिए जमीन मंजूर कराई. भवानी पेठ में रफी अहमद किडवाई स्कूल बनवाई.

Murlidhar Mohol | शहर के लिए बाढ़ नियंत्रण प्लान बनाएंगे – मुरलीधर मोहोल

You might also like
Leave a comment