पटरी पर लौट रही जिंदगी… दुबई में धीरे-धीरे खोला जा रहा है लॉकडाउन, गाइडलाइन और प्रोटोकॉल का करना ही होगा पालन

0

दुबई : समाचार ऑनलाइन – संयुक्त अरब अमीरात में धीरे-धीरे लॉकडाउन को खोला जा रहा है, जो कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाया गया था। सरकार की तरफ से कहा गया है कि व्यवसाय पुन: शुरू करने की घोषणा के बाद गाइडलाइन और प्रोटोकॉल का पालन करने वालों को व्यावसायिक गतिविधियों को अमल में लाने की इजाजत होगी। सरकार ने अलग-अलग सेक्टर के लिए गाइडलाइन जारी किया है। संयुक्त अरब अमीरात में अब तक कुल संक्रमित मामले 19,661 हो गए। इस मामले में 203 लोगों की मौत हो गई। महामारी का आंकड़ा बढ़ने के बाद संयुक्त अरब अमीरात भी अन्य खाड़ी देशों की तरह तेजी से टेस्ट करने लगा। मंगलवार को UAE ने ऐलान किया कि अब इस बीमारी के लिए जांच को मुफ्त उपलब्ध कराया गया है।

सशर्त अनुमति : संयुक्त अरब अमीरात के सात अमिरातों में शामिल दुबई की जनसंख्या सबसे अधिक है। 24 अप्रैल को यहां लागू कर्फ्यू में रात के 8 घंटे के लिए राहत दी गई । इसके तहत रेस्त्राओं व शॉपिंग मॉल्स को सशर्त खोलने की अनुमति मिली। सार्वजनिक पार्क अब अधिकतम पांच लोगों के समूह की अनुमति के साथ खोले जाएंगे। होटल के अतिथियों को बीच पर शारीरिक दूरी का ध्यान रखना होगा। ट्राम और फेरी सेवाओं को भी संचालित करने का फैसला लिया गया है। मस्जिदों, सिनेमा, पब्लिक सिनेमा और नाइट क्लब बंद ही रहेंगे। अन्य जगहों पर भी दुबई के बाद राहत की शुरुआत की गई है। अबू धाबी में कुछ मॉल्स में काम दोबारा शुरू किया गया वहीं शारजाह में भी मॉल खुल गए हैं।

You might also like
Leave a comment