पुणे में 13 जुलाई से 23 जुलाई तक फिर से लॉकडाउन

विभागीय आयुक्त डॉ. म्हैसेकर ने दी जानकारी

0

पुलिसनामा ऑनलाइन – पुणे, पिंपरी चिंचवड़ में दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए यहां 13 जुलाई से 23 जुलाई तक फिर से लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को विभागीय आयुक्त डॉ. दीपक म्हैसेकर ने दी।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई जिसमें कोरोना की स्थिति का जायजा लिया गया। इस समय सभी से की हुई चर्चा के अंत में पुणे, पिंपरी चिंचवड इन दोनों मनपाएं, दोनों पुलिस आयुक्तालयों, कन्टेन्मेंट बोर्ड की सीमांतर्गत 13 से 23 जुलाई तक लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया। सोमवार रात 12 बजे से इस पर अमल होगा। शुरू के पहले पांच दिन यानि कि 13 से 18 जुलाई तक कड़ा लॉकडाउन होगा। इस दौरान दूध, मेडिकल, अस्पताल, जलापूर्ति के अलावा किसी भी प्रकार की सेवा शुरू नहीं रखी जाएगी। 18 जुलाई के बाद उस समय की स्थिति को देखते हुए जीवनावश्यक वस्तूओं की दूकानें शुरू रखने को छुट दी जाएगी। लॉकडाउन के बाद दूकानें, कार्यालय किस तरह से शुरू करने हैं इसको लेकर 23 जुलाई की सुबह आदेश जारी किया जाएगा। नागरिकों को पूर्व तैयारी करने के लिए तीन दिन का अवधि दिया गया है।

जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने कहा कि यह लॉकडाउन पहले जैसे ही होगा। नागरिक नियमों का पालन कर प्रशासन को सहयोग दें। पुणे महानगरपालिका आयुक्त शेखर गायकवाड़ ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर विस्तृत आदेश शनिवार को जारी किए जाएंगे। ऑनलाइन पास की सुविधा पुलिस द्वारा दी जाएगी। 18 जुलाई के बाद जीवनावश्यक वस्तूओं को छुट दी जाएगी।

You might also like
Leave a comment