मध्य प्रदेश : लगातार काम करने के बदले पुलिस कर्मचारियों को मिलता है हर महीने 18 रुपए विशेष भत्ता
भोपाल, 27 नवंबर पुरे महीने बिना छुट्टी के लगातार काम करने के बदले प्रोत्साहन के रूप में अगर 18 रुपए मिलता है तो इससे कैसे प्रोत्साहन मिलेगा। लेकिन यह व्यवस्था मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में है। महंगाई के इस दौर में ड्रेस की धुलाई करने के लिए पुलिस कर्मचारियों को महीने में 60 रुपए दिए जाते है। कई वर्षो से चल रहे इस भत्ते की रकम इतनी कम है कि इसकी चर्चा करना पुलिसकर्मियों को हास्यास्पद लगता है। समय के साथ भत्ते की रकम को लेकर पुलिस विभाग की तरफ से राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है जो राज्य सरकार के स्तर पर विचाराधीन है।
पौष्टिक आहार के लिए मिलता है 650 रुपए
घर किराये के लिए फ़िलहाल मूल वेतन का 10% रकम कर्मचारियों को दिया जाता है। यानी अगर कर्मचारी का मूल वेतन 20 हज़ार रुपए है तो भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर जैसे शहर में उन्हें दो हज़ार का घर ढूंढना पड़ता है। यह बहुत मुश्किल है। पुलिस विभाग में पहले मशीन की देखरेख और साइकल भत्ता भी मिलता था जिसे बंद कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि पौष्टिक आहार के साथ कुछ भत्ते में बढ़ोतरी का प्रस्ताव विभाग की तरफ से भेजा गया है। उन पर अभी तक निर्णय नहीं हुआ है।