‘जय श्रीराम’ का नारा देने के लिए युवक को धमकाया गया, औरंगाबाद में फिर बवाल

0

औरंगाबाद : पुलिसनामा ऑनलाईन – औरंगाबाद शहर में फिर से एक बार जय श्रीराम के नाम पर एक मुस्लिम व्यक्ति को धमकाने एक मामला सामने आया है । शहर के आजाद चौक में रविवार की रात अज्ञात लोगों ने जय श्रीराम `बोलने के लिए जोमैटो कामगार को धमकाने की घटना घटी है ।इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है ।

कामगार को जय श्रीराम का नारा लगाने के लिए धमकाया
रात साढ़े 12 से 1 बजे के बीच 10 से 12 लड़कों के ग्रुप ने मुस्लिम जोमेटो कामगार को जय श्रीराम का नारा लगाने के लिए धमकाया। इस घटना के कुछ समय के बाद औरगांबाद के आजाद चौक में तनाव का वातावरण बन गया । लेकिन देर रात पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप करके मामले को कंट्रोल किया। वहां जमा लोगों ने मुस्लिम व्यक्ति को धमकाने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। सिडको पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

इससे पहले जय श्रीराम बोलने के लिए मुस्लिम युवक को पिटा गया था
एक होटल में वेटर के रूप में काम करने वाले इमरान पटेल नाम के एक युवक को रात में काम से वापस लौटे वक़्त कुछ लड़को ने रोक कर जय श्रीराम का नारा लगाने के लिए कहा था । जब युवक ने इससे इंकार कर दिया तो लड़कों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी. इससे घबराये इमरान से जय श्रीराम का नारा लगाया था । इसके बाद भी लड़के उसे पिट रहे थे। जब इमरान ने शोर मचाया तो पास में रहने वाले गणेश नाम के व्यक्ति और उनकी पत्नी घर से बाहर निकले। उन्होंने इमरान को लड़को के चंगुल से छुड़ाया। उस मामले में इमरान ने बेगमपुर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है।

You might also like
Leave a comment