Cheating Fraud Case Pune | पुणे : 20 लाख की ठगी मामले में 3 वकील व पुलिस कर्मचारी सहित सात लोगों पर FIR

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Cheating Fraud Case Pune | हमें करोड़ों रुपए मिलेंगे. आपको इनाम का पत्र तैयार करके देता हूं. यह कहकर एक महिला से 20 लाख रुपए की ठगी करने की घटना सामने आई है. इस मामले में तीन वकील व पुलिस कर्मचारी सहित 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह घटना जुलाई 2016 से 2024 के दौरान शिवाजीनगर कोर्ट परिसर व अन्य जगहों पर हुई. (Cheating Fraud Case Pune)

इस मामले में मोनिका मंदार खलदकर (उम्र-40, नि. दांगट पाटिलनगर, शिवणे, पुणे) ने शुक्रवार (26) को शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर मनीषा करडे, मंगला राठौड़, सुभाष उत्तेश्वर अवघडे, एड्. तुकाराम कटुले, एड्. अनिल मिसाल, एड्. अनंत संकुडे व अज्ञात पुलिस कर्मचारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 467, 468, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है.

पुलिस उपनिरीक्षक अजीत बडे से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता का ब्यूटी पार्लर है. आरोपियों ने आपस में सांठगांठ कर कहा कि हमें करोंड़ों रुपए मिलने वाले है. टैक्स बचाने के लिए आपको इनाम पत्र तैयार करके देने की झूठी बात कही. इनाम पत्र तैयार करने के बहाने व अलग अलग कारण बताकर आरोपियों ने शिकायतकर्ता से समय समय पर पैसे मांगे. इसके आधार पर शिकायतकर्ता ने आरोपियों को 20 लाख रुपए दिए.

आरोपियों ने फर्जी कागजात बनाकर उसे ऑरिजनल बताया. फर्जी कागजात तैयार कर उसे कोर्ट के रिकॉर्ड में होने की बात कहकर आरबीआई (रिझर्व बैंक) का फर्जी सर्टिफिकेट तैयार किया. इसके लिए फर्जी रबर का मुहर तैयार किया. आरोपियों ने सर्टिफिकेट पर अशोक स्तंभ का मुहर लगाया. लेकिन सर्टिफिकेट के फर्जी होने का पता चलने पर मोनिका खलदकर ने शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी. केस दर्ज किए गए आरोपियों में पुलिस कर्मचारी होने की बात महिला ने बताई है.

लेकिन वे सच में पुलिस वाले थे यह अब तक साफ नहीं हो पाया है. आरोपियों ने किसी व्यक्ति को पुलिस की वर्दी पहनाकर शिकायतकर्ता के सामने खड़ा किया था क्या. इसकी जांच पुलिस कर रही है. यह जानकारी पीएसआई बडे ने दी है.

Sandeep Khardekar On Ravindra Dhangekar | हार के डर से रवींद्र धंगेकर आरोप लगा रहे है – भाजपा प्रवक्ता संदीप खर्डेकर

Murlidhar Mohol On Shivajinagar-Hinjewadi Metro | शिवाजीनगर हिंजवडी मेट्रो से सक्षम परिवहन विकल्प उपलब्ध होगा– मुरलीधर मोहोल

You might also like
Leave a comment