Rape Case Pune | पुणे : विवाहित महिला के साथ बलात्कार कर निजी फोटो किया वायरल, दो लोगों पर FIR
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Rape Case Pune | विवाहित महिला के साथ दोस्ती कर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाकर जाति सूचक गाली गलौज की. साथ ही उसका निजी फोटो वायरल कर दिया. इस मामले में एक महिला सहित दो लोगों के खिलाफ विमानतल पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. यह घटना दिसंबर 2023 से अप्रैल 2024 के दौरान विमाननगर और धानोरी में हुई. (Rape Case Pune)
इस मामले में 30 वर्षीय महिला ने शुक्रवार 26 अप्रैल को विमानतल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.इसके आधार पर फकीरा उर्फ करण रामदत्त शर्मा (उम्रे-35, नि. धानोरी) व 30 वर्षीय महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 376/2/एन, 376/जे, 323, 352, 504, 506, 34 के साथ एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता और आरोपी की दिसंबर 2023 में पहचान हुई थी.आरोपी ने महिला के साथ दोस्ती कर उसके साथ विमाननगर और धानोरी में जबरन बार बार शारीरिक संबंध बनाया.
पीड़ित महिला ने आरोपी का विरोध किया तो उसने जातिसूचक गाली गलौज की. जबकि आरोपी ने महिला को धमकी देकर उसका निजी फोटो पहचान के लोगों के मोबाइल पर भेजकर शिकायतकर्ता के साथ ठगी की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.