Maharashtra: सोलापुर में सड़क पर खुलेआम हो रही थी शराब की बिक्री, युवक ने पुलिस को भेजा वीडियो; आरोपियों ने युवक पर किया जानलेवा हमला
सोलापुर: गांव के सार्वजनिक रास्ते पर बैठ्कर शराब बेचनेवाले व्यक्ति का वीडियो पुलिस को भेजना एक युवक को भारी पड़ा। शराब बिक्री का वीडियो भेजने पर युवक पर गैंगस्टर ने जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना सोलापुर जिले के मोहोल थाना क्षेत्र के सय्यद वरवड़े गांव की है।
घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए सोलापुर रेफर कर दिया गया है। पुणे-विजयपुर बाईपास हाईवे पर सय्यद वरवड़े गांव के कुमार पारवे नाम का एक ग्रामीण सख्त तालाबंदी के बावजूद सार्वजनिक सड़क पर शराब बेच रहा था। इससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही थी। गांव की महिलाओं और लड़कियों के सामने शराब पीकर नशेड़ी गाली गलौज करते हैं। इस बारे में बार-बार शराब विक्रेता को बार बार हिदायत दिया गया था। लेकिन उसने नहीं माना।
कुमार का भाई उमेश दिनदहाड़े शराब बेच रहा था और इसका वीडियो बनाकर समीर मुजावर ने मोहोल थाने में भेज दिया। इसलिए पुलिस ने इस अवैध शराब के ठिकाने पर छापा मारा। इस बात पर गुस्से में आकर सोमवार की रात साढ़े आठ बजे समीर मुजावर पर जानलेवा हमला किया। घायल युवक समीर मुजावर ने बताया कि हमले को कुमार पारवे और अक्षय पारवे ने अंजाम दिया। गंभीर रूप से घायल समीर का इलाज सोलापुर के सिविल अस्पताल में चल रहा है। सोलापुर शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामला ग्रामीण पुलिस को सौंपा जाएगा।