एचसीएमटीआर का सलाहकार बनेगा महामेट्रो

0

पिंपरी : पुलिसनामा ऑनलाईन – शहर के बीच से 30 किलोमीटर लंबे एचसीएमटीआर (हाई कैपेसिटी मास ट्रांजिट रूट) का निर्माण किया जाएगा। इसकी डीपीआर तैयार करने हेतु महामेट्रो कंपनी की नियुक्ति की जाएगी। यह खर्च मनपा द्वारा उठाया जाएगा। मनपा के डीपी में 30 मीटर चौड़े व 30 किलोमीटर लंबे एचसीएमटीआर का समावेश है। इसके लिए जरूरी जगह का करीब 65% भाग मनपा के कब्जे में है। इस रूट का रहाटणी, कालेेवाड़ी, थेरगांव का कुछ भाग पिंपरी-चिंचवड़ नवनगर विकास प्राधिकरण (पीसीएनटीडीए) क्षेत्र में है। उसका 50% हिस्सा प्राधिकरण के कब्जे है। शेष 50% हिस्सा अतिक्रमणग्रस्त है। एचसीएमटीआर के संयोजन एवं विकास हेतु महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा प्राथमिक डीपीआर तैयार की गई है। इस विषय में  नीतिगत निर्णय लेना जरूरी है। महामेट्रो द्वारा इस प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन 28 जून को महापौर, उपमहापौर, स्थायी समिति के अध्यक्ष, सभागृह नेता, विपक्षी नेता, अन्य पदाधिकारियों एवं गुटनेताओं के समक्ष किया गया था।

महामेट्रो के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर द्वारा इस प्रोेजेक्ट की विस्तृत डीपीआर तैयार करने हेतु फीस वसूले जाने की सूचना दी गई है। अल्टरनेट एनालिसिस रिपोर्ट के लिए 50 लाख व जीएसटी, डिटेल्ड डीपीआर के लिए 15 लाख रुपए प्रति किलोमीटर एवं जीएसटी की फीस निर्धारित की गई है। मनपा के कंस्ट्रक्शन एवं बीआरटीएस डिपार्टमेंट द्वारा 8 जुलाई को महामेट्रो से फीस की दर कम किए जाने की मांग की गई थी, मगर महामेट्रो ने ठाणे व नासिक में ऐसे कार्य के लिए इसी दर से फीस लिए जाने की बात कहते हुए स्पष्ट किया है कि दर कम नहीं की जाएगी। महामेट्रो के इस निर्णय के चलते मनपा को इसी दर से फीस अदा करनी होगी। यह मुद्दा अब स्थायी समिति के समक्ष पेश किया जाएगा।

You might also like
Leave a comment