टी-20 में मलिक ने पूरे किए 9,000 रन

0

गयाना, पुलिसनामा ऑनलाइन – पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक टी-20 प्रारूप में 9,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। मलिक ने रविवार को कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में गयाना अमेजन टी-20  वॉरियर्स के साथ खेलते हुए यह मुकाम हासिल किया। गयाना ने बाबाडोस त्रिडेंट्स को 30 रनों से मात दे फाइनल में जगह बनाई।

मलिक ने 19 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली। मलिक के अब 356 टी-20 मैचों में 9,014 रन हो गए हैं। इसके अलावा उनके नाम 142 विकेट भी दर्ज हैं।

टी-20 में सबसे ज्यादा रनों का रिकार्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है। उनके नाम 13,051 रन हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कलम 9,922 रनों के साथ दूसरे और वेस्टइंडीज के ही केरन पोलार्ड 9,757 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

You might also like
Leave a comment