पूर्व विपक्षी नेता नाना काटे की कोशिशों से मनपा को मिले 20 ऑक्सीजन कंसनटेटर्स

May 18, 2021
संवाददाता, पिंपरी। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से हुई ऑक्सीजन की कमी और उसके चलते मरीज व उसके परिजनों को होने वाली असुविधा को देखते हुए पूर्व विपक्षी नेता नाना काटे के सहयोग से पिंपरी चिंचवड मनपा को 20 ऑक्सीजन कंसनटेटर्स उपलब्ध हुए हैं। काटे के मित्र अमोल नगर के जी.ई इंडिया कंपनी ने अपने सीएसआर फंड से हवा से ऑक्सीजन का उत्पादन करने वाली फिलिप्स कंपनी के 20 ऑक्सीजन कंसंटेटर्स मनपा को सुपुर्द किया।
मनपा प्रशासन कोरोना स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। इस अभूतपूर्व स्थिति से निपटने के लिए जहां प्रशासनिक व्यवस्था अपर्याप्त है। वहीं हमारी कंपनी इस व्यवस्था में एक छोटा सा योगदान देने की कोशिश कर रही है और अन्य उपयोगी सामान भी कंपनी द्वारा प्रदान किया जाएगा, यह आश्वासन कंपनी प्रमुख संदीप शर्मा ने दिया। इस मौके पर अतिरिक्त आयुक्त विकास ढकने, जीई इंडिया कंपनी के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख संदीप शर्मा, डायरेक्टर ऑपरेशंस अमोल नगर, यूनाइटेड वेव्स के संतोष मोरे, रमाकांत वाघुलाडे, रोजलैंड सोसायटी के चेयरमैन संतोष मस्कर आदि मौजूद थे।