Molestation Case

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Market Yard Pune Crime News | भावी पति के साथ सब्जी लेने गई युवती को अश्लील तरीके से स्पर्श कर छेड़छाड़ करने की घटना मार्केटयार्ड परिसर में हुई. इस मामले में एक 55 वर्षीय सीनियर सिटीजन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना मंगलवार 21 मई की सुबह 9 से साढ़े 9 बजे के बीच हुई. इस मामले में 26 वर्षीय युवती ने मार्केट यार्ड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. (Market Yard Pune Crime News)

पीड़ित की शिकायत पर नारायण वाघू मलेकर (उम्र 55, नि. गणपतनगर, बिबवेवाडी) के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354(ब) के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता युवती अपने होने वाले पति के साथ मार्केट यार्ड में सब्जी लेने गई थी. सब्जी खरीदने के दौरान आरोपी ने सामने से आकर शिकायतकर्ता को अश्लील तरीके से स्पर्श कर स्त्री मन में लज्जा पैदा करने वाला कृत्य किया. पीड़ित युवती द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अश्लील बात कर जान से मारने की धमकी

कोंढवा : महिला को मोबाइल पर फोन कर अश्लील बातचीत कर जान से मारने की धमकी देने की घटना कोंढवा में हुई है. इस मामले में 40 वर्षीय महिला ने कोंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर मोबाइल नंबर 88085XXXXX के धारक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह घटना 7 मई की सुबह साढ़े 10 बजे हुई. आरोपी ने शिकायतकर्ता को फोन कर अश्लील बातचीत की. साथ ही बेटी को लेकर अश्लील बातें कर शिकायतकर्ता व बेटी को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद आरोपी ने बार बार फोन किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Kalyani Nagar Pune Accident | पुणे हिट एंड रन प्रकरण : ‘मै शराब पीता हूं, पापा ने ही मुझे गाड़ी दी’ आरोपी लड़के का कबूलनामा

Pune Crime News | पुणे : महिला से शारीरिक संबंध बनाने की मांग, रंगदारी मांगने के मामले में केस दर्ज

Karve Road Pune Crime News | पुणे : चार से पांच लोगों के गिरोह द्वारा युवक की कोयता से हमला कर निर्शंस हत्या, कर्वेरोड परिसर की घटना

Pune Crime News | फोर व्हीलर चोरी करने वाले दो को विश्रामबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया

Yerawada Pune Crime News | पुणे : 4 फीसदी मासिक रिटर्न का झांसा, 10 लोगों से 11 करोड़ 40 लाख की ठगी; इन्वेस्ट एन गेन कंपनी के संचालकों पर MPID

Bhor Pune Crime News | भोर में रिटायर्ड सेना के अधिकारी ने ग्रामीणों पर की फायरिंग (Video)

Nashik Police-ATC Squad | नाशिक: आरोपियों की जमानत दिलाने वाला गिरोह गिरफ्तार, फर्जी कागजात के साथ चार गिरफ्तार (Video)

Kothrud Pune Crime News | पुणे : ट्रेनिंग सेंटर में काम करने वाली युवती के साथ असभ्य बर्ताव, मालिक पर FIR

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *