मिलिट्री लॉकडाउन का फेक मेसेज वायरल

0

पुणे पुलिस ने की वायरल मेसेज का यकीन न करने की अपील

पुणे : पोलिसनामा ऑनलाइन – इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर एक मेसेज काफी शेयर किया जा रहा है जिसके मुताबिक, शनिवार से पूरे मुंबई और पुणे में मिलिटरी लॉकडाउन होगा। यह लॉकडाउन 10 दिन के लिए रहेगा। इस मेसेज में लोगों से अपील की गई है कि वे ज्यादा से ज्यादा मात्रा में सब्जियां, राशन खरीद कर रख लें क्योंकि मिलिटरी लॉकडाउन के दौरान सिर्फ दूध और दवाइयां उपलब्ध होंगी। बड़ी तेजी से वायरल हो रहे इस मैसेज को पुणे पुलिस ने फर्जी और फेक करार दिया है।

वॉट्सऐप पर शेयर किया जा रहा यह मेसेज फर्जी है।इस मेसेज में यह भी कहा गया है कि महाराष्ट्र सरकार की बैठक जारी है और लॉकडाउन की घोषणा कभी भी की जा सकती है। पुणे पुलिस आयुक्त डॉ के वेंकटेशम ने इस मेसेज को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा कि, अगर यह आप तक पहुंचता है तो इसे आगे फॉरवर्ड न करें। सभी जरूरी सामानों की आपूर्ति और लोगों की आवाजाही को सिर्फ लॉकडाउन के बारे में जारी की गई गाइडलाइंस के मुताबिक ही मंजूरी मिलेगी। रात 7 बजे से सुबह 7 बजे के बीच आवाजाही की मंजूरी नहीं है।

व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पूरे मुंबई और पुणे में मिलिटरी लॉकडाउन होने का दावा किया जा रहा है। यह लॉकडाउन 10 दिन के लिए रहेगा। इस मेसेज में लोगों से ज्यादा से ज्यादा सब्जियां, राशन खरीद कर रखने की अपील की गई है। क्योंकि मिलिटरी लॉकडाउन के दौरान सिर्फ दूध और दवाइयां उपलब्ध होंगी। सरकार इस लॉकडाउन की घोषणा कभी भी कर सकती है। पुणे पुलिस आयुक्त डॉ के वेंकटेशम ने संवाददाताओं को बताया कि, यह मेसेज फर्जी है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि, कोई भी बेवजह अनाज आदि का स्टॉक न करे।

You might also like
Leave a comment