Pune Crime | अवैध रूप से गुटखा की ढुलाई करने वाले दो वाहनों पर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई ; 18 लाख का माल जब्त

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | पुणे शहर में गुटखा लेकर आई दो गाड़ियों को क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने पकड़कर गुटखा सहित 18 लाख रुपए का माल जब्त किया है. इस मामले में संजय हनुमंत ओरसे (35, जनवाडी) और विनोद जयवंत ढोले (39, जनवाडी) के खिलाफ शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. (Pune Crime)

 

इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार एंटी एक्सटॉर्शन सेल एक के पुलिस अधिकारी व अंमलदार पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान शिवाजीनगर कोर्ट के पीछे दो गाड़ियों के रुके होने और उसमें गुटखा होने की जानकारी मिली. पुलिस टीम ने ईरटिका और वैगनार कार को कब्जे में लेकर जांच की. इसमें केशरयुक्त विमल पान मसाला, तंबाकू सहित 5 लाख 4 हजार रुपए का सुंगधित गुटखा, तंबाकू व गाड़ियां सहित कुल 18 लाख 4 हजार का माल जब्त किया. (Pune Crime)

 

यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता, अपर पुलिस आयुक्त क्राइम रामनाथ पोकले,
पुलिस उपायुक्त क्राइम श्रीनिवास घाडगे,
सहायक पुलिस आयुक्त क्राइम 1 गजानन टोम्पे के मार्गदर्शन
में एंटी एक्सटॉर्शन सेल टीम1 के पुलिस इंस्पेक्टर अजय वाघमारे,
सहायक पुलिस इंस्पेक्टर अभिजीत पाटिल, पुलिस सब इंस्पेक्टर विकास जाधव,
पुलिस अंमलदार संजय भापकर, प्रवीण ढमाल, नितिन कांबले,
दुर्योधन गुरव, विजय कांबले, प्रफुल्ल चव्हाण की टीम ने की.

 

Web Title : – Pune Crime | Pune Police Crime Branch action against two vehicles illegally transporting Gutkha, seized goods worth 18 lakhs

 

इसे भी पढ़ें

 

Urvashi Rautela | अभिनेत्री उर्वशी रौतेला साउथ में चिरंजीवी के 300 करोड़ की ‘वाल्टेयर वीरैया’ में निभाएंगी नेवी ऑफिसर की भूमिका

Pune Crime | मामूली बात पर हत्या का प्रयास; लोहगांव परिसर की घटना

Maharashtra SDPO To Addl SP Promotion | राज्य के 5 उपविभागीय पुलिस अधिकारियों का अपर पुलिस अधीक्षक पद पर प्रमोशन

You might also like
Leave a comment