Netflix ने मोबाइल यूजर्स के लिए पेश किया 119 रु. का प्लान, जानें

0

मुंबई : पुलिसनामा ऑनलाईन – नेटफ्लिक्स एक बहुत लोकप्रिय वेब चैनल बन गया है. इनदिनों नेटफ्लिक्स पर फिल्में और सीरीज सभी को आकर्षित कर रही हैं. इसलिए इसके यूजर्स में लगातार बढ़ोतरी देखी जा  रही है. नेटफ्लिक्स अपने यूजर्स के लिए बुधवार को एक बेहद ही आकर्षक व सस्ता प्लान लेकर आया है. विशेष रूप से, यह योजना केवल भारतीय यूजर्स के लिए है. इस प्लान का नाम ‘गो मोबाइल’ है, जो की सिर्फ 119 रु. में उपलब्ध है. इस प्लान से यूजर्स केवल SD गुणवत्ता वाले वीडियो देखने सकेंगे.

इस प्लान के अनुसार, यूजर्स को 480p पर SD कंटेंट का सपोर्ट मिलेगा. इसलिए, उपभोक्ताओं को उच्च रिज़ॉल्यूशन पर HD, 720p या हाई क्वालिटी के कंटेट दिखाई नहीं देंगे. साथ ही, केवल एक व्यक्ति ही इस प्लान का फायदा उठा सकता है. 119 रु का यह प्लान एक महीने के लिए है और इसका उपयोग केवल मोबाइल धारकों द्वारा ही किया जा सकता है.

पिछले कुछ दिनों में नेटफ्लिक्स ने भारत के सभी प्लान्स की स्टडी की थी. इसलिए वे ग्राहकों के लिए यह सस्ता और आकर्षक प्लान लेकर आए हैं. इसके अलावा, 250 रुपये प्लान की टेस्टिंग चल रही है.  अगर यह सफल और लाभदायक लगता है तो जल्द ही 250 रुपये का प्लान उपलब्ध कराया जाएगा.

बता दें कि भारत में नेटफ्लिक्स के बहुत सारे प्रशंसक हैं. इसलिए, यह काफी डिमांड में हैं, हालाँकि इसके प्लान्स महंगे हैं,  इसलिए कई लोग प्लान्स ले नहीं पाते. भारत में इसके यूजर्स की संख्या अधिक है, सदस्यता की संख्या कम है. इसलिए, भारत में नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन की संख्या बढ़ने की संभावना है. यही कारण है कि नेटफ्लिक्स ने इसकी कीमतें कम कर दी हैं.

You might also like
Leave a comment