निर्भया रेप केस : क्यूरेटिव याचिका पर 14 जनवरी को सुनवाई करेगा SC, आरोपियों ने फांसी से बचने के लिए फिर चला ‘दांव’

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाइन –साल 2012 के निर्भया रेप कांड के दोषियों ने फांसी से बचने के लिए एक और दांव चल दिया है. आरोपी विनय कुमार शर्मा और मुकेश ने अपनी मौत की सजा के खिलाफ क्यूरेटिव याचिका दायर कर दी है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट अब 14 जनवरी को सुनवाई करेगा.

सुप्रीम कोर्ट के जज एनवी रमना, अरुण मिश्रा, आरएफ नरीमन, आर बनुमथी और अशोक भूषण की बेंच द्वारा इन दोनों आरोपियों की क्यूरेटिव याचिका पर सुनवाई की जाएगी.

बता दें कि निर्भय केस मामले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा तीनों आरोपियों डेथ वारंट जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार सभी दोषियों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाना तय किया गया है. लेकिन विनय कुमार शर्मा के वकील एपी सिंह और मुकेश के वकील वृंदा ग्रोवर ने इसके खिलाफ क्यूरेटिव याचिका दायर कर दी है. नतीजतन इन आरोपियों को अभी और कुछ दिनों से बचे रहने का मौका मिल गया है.

बता दें कि इस याचिका में जघन्य गैंग रेप कांड के इन दोषियों द्वारा फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग की गई है.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि साल दिसंबर 2012 में एक चलती बस में 23 साल की पैरामेडिकल स्टूडेंट निर्भया से 6  लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया था. साथ ही निर्भया के साथ जानवरों की तरह अमानवीय बर्ताव भी किया गया. इसके बाद बुरी तरह से घायल हुई निर्भया ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

You might also like
Leave a comment