Pune Crime News | झूठे केस में फंसने के डर से युवक ने की आत्महत्या; फांसी दिए जाने का संदेह, प्रेमिका सहित तीन पर केस दर्ज

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | रिलेशनशिप में रहते हुए झूठे पुलिस केस में फंसाने का डर दिखाकर युवक से पैसे वसूले. दिए गए पैसे वापस मांगने जाने पर युवक को प्रताड़ित किया गया. इससे तंग आकर युवक ने प्रेमिका के घर के पास फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है. परिवार ने आशंका जताई है कि उसने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसे फांसी पर लटकाया गया है.(Pune Crime News)

आत्महत्या करने वाले युवक का नाम गणेश राजेंद्र तानवडे (उम्र २७, नि. गंगानगर, फुरसुंगी) है. इस मामले में उनकी २६ वर्षीय पत्नी ने हडपसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार पुलिस ने शीतल शेडगे, सुरेखा दलवी, श्रीरंग दलवी (सभी नि. रुपी कॉलोनी, भेकराईनगर) को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है. यह घटना 3 अक्टूबर की रात १२ बजे सामने आई.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गणेश तानवडे की २०१५ में विवाह शादी हुई. उन्हें दो बच्चे है. वे वॉटर प्रुफिंग का काम कर कैब चलाते थे. शीतल शेडगे से उसका रिलेशनशिप होने के कारण उसने उससे बार बार ५ से ७ लाख रुपए लिए थे.  साथ ही गणेश ने पत्नी के गहने भी उसे दे दिए थे. कुछ दिन पहले शीतल ने गणेश के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी. उसने गणेश का मोबाइल भी खुद के इस्तेमाल के लिए रख लिया था.

दिए गए पैसे वापस मांगने के लिए गणेश गया तो शीतल के मां पिता ने उसे प्रताड़ित किया था.
3 अक्टूबर को गणेश अपना मोबाइल वापस मांगने गया था. इसे लेकर उनके बीच विवाद हुआ.
इसके बाद गणेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
उसकी पत्नी ने आशंका जताई है कि उसने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसे फांसी लगाया गया है.
पुलिस उपनिरीक्षक खलदे मामले की जांच कर रहे है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

Pune Crime News | गैस एजेंसी के मालिक को धमकाकर रंगदारी वसलने वाले गुंडे गिरफ्तार

You might also like
Leave a comment