Pune Crime News | बिबवेवाडी: पति की प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या; मात्र तीन महीने में खत्म किया जीवन
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | पति की मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. मृतक नवविवाहिता का नाम गौरी चेतन सोनवणे (उम्र १९, नि. ओटो स्कीम, बिबवेवाडी) है.(Pune Crime News)
इस मामले में उसके भाई महेश रामभाऊ मोहिते (उम्र २५, नि. सासवड) ने बिबवेवाडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार पुलिस ने चेतन संजय सोनवणे (उम्र २५) और प्रगति संजय सोनवणे (उम्र ४५, नि. बिबवेवाडी) के खिलाफ केस दर्ज किया है.(Pune Crime News)
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गौरी का चेतन सोनवणे के साथ २९ मई २०२3 को शादी हुई थी. चेतन डिलीवरी बॉय के रुप में काम करता है. शादी के बाद पति बार बार शराब पीकर गौरी को मानसिक रुप से प्रताड़ित करता था. उससे मारपीट करता था. शादी के बाद मात्र तीन महीने में प्रताड़ना से तंग आकर गौरी ने १७ सितंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस उपनिरीक्षक शिंदे मामले की जांच कर रहे है.
Join our WhatsApp Group, Telegram, facebook page and Twitter for every update
Pune Police MCOCA Action | होटल व्यवसायी से मारपीट कर हफ्ता मांगने वाले अखिल उर्फ ब्रिटिश पालांडे गिरोह
पर ‘मकोका’! पुलिस आयुक्त द्वारा अब तक 63 संगठित आपराधिक गिरोह पर MCOCA
गणेश भक्तों के लिए पुणे पुलिस द्वारा ‘गणेशोत्सव 2023 डिजिटल रोड मैप’ लॉन्च (वीडियो)