नितिन गडकरी आज सुरंग विस्फोट करेंगे ; ‘अटल’ के बाद अब जोजिला टनेल बनेगा

0

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर – देश के लिए महत्वपूर्ण अटल टनेल मिलने के बाद अब केन्द्र सरकार ने जम्मू कश्मीर की तरफ कदम बढ़ा दिया है। देश हित और सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण और एक टनेल की निर्माण प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पहला सुरंग विस्फोट करेंगे। भारतीय सेना और सिविल इंजीनियर की टीम जोजिला की खाड़ी में पोखरण टनेल बनाएगी ।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है । उन्होंने कहा कि इस टनेल का काम ऐसे समय में शुरू हो रहा है जब चीन के साथ लद्दाख में पिछले 5 महीने से काफी तनावपूर्ण वातावरण है। गडकरी ने कहा कि यह टनेल बनाने के बाद श्रीनगर, द्रास, कारगिल और लेह के क्षेत्र में किसी भी सीजन में ट्रैफिक शुरू रहेगी । साथ ही सफर का वक़्त सवा तीन घंटे कम हो जाएगा।
यह टनेल बनने के बाद भू स्खलन का डर भी दूर होगा। इससे श्रीनगर से लेह का सफर राष्ट्रीय हाईवे से बगैर किसी खतरे के पूरा होगा। इस प्रोजेक्ट के तहत 14. 15 किमी का लंबा टनेल बनाया जाएगा। साथ ही 18. 63 किमी लंबी अप्रोच रोड भी तैयार की जाएगी । इस प्रोजेक्ट से 32. 78 किमी लंबी रोड बनाई जाएगी।

इस पुरे प्रोजेक्ट पर 6808. 63 करोड़ रुपए खर्च होने की उम्मीद है। टनेल के निर्माण में 6 साल का समय लगेगा। जबकि अप्रोच रोड बनाने में 2. 5 साल लगेगा। दोनों काम एक ही वक़्त में होगा। जोजिला दर्रा रोड दुनिया की सबसे खतरनाक रोड में एक मानी जाती है। इस दुर्गम रोड पर वाहन चलाना काफी कठिन होता हैं। यह टनेल तैयार होने पर लेह, लद्दाख, कारगिल, द्रास और सियाचिन वर्षभर देश से जुड़ा रहेगा। फ़िलहाल इस क्षेत्र में 6 महीने ही ट्रैफिक चालू रहता है। बर्फ़बारी के कारण ये रोड बंद हो जाता है । इस टनेल से यह समस्या दूर हो जाएगी। जबकि सेना की आवाजाही तेज़ और आसान होगी।

You might also like
Leave a comment