केरल सोना तस्करी के तार दाऊद से जुड़े, अदालत का फैसला कल आ सकता है

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – केरल सोना तस्करी मामले के तार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़ते नजर आ रहे हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कोच्चि में एक विशेष अदालत में इस बात के संकेत दिए हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बताया कि कुछ आरोपियों के दाऊद इब्राहिम के गिरोह से संबंध हैं और वे कई बार तंजानिया गए हैं, जहां अंडरवर्ल्ड डॉन का व्यापक नेटवर्क है। उम्मीद की जा रही है कि इस मामले पर कोर्ट शुक्रवार को अपना फैसला सुना सकता है।

बता दें कि तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीमा शुल्क अधिकारियों ने भारी मात्रा में सोना बरामद किया था। यह सोना यूएई के वाणिज्य दूतावास के लिए आए बैगों में भरा हुआ था। विदेश से आए इस 30 किलो सोने ने राजनीतिक हलकों में हंगामा मचा दिया है। विपक्षी दल मुख्यमंत्री विजयन पर सवाल उठा रहे हैं तो कई शक्तिशाली अधिकारियों पर पर गाज गिर गई है। केरल सरकार ने तस्करी केस में नाम आने की वजह से सूचना प्रौद्योगिकी सचिव और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एम शिवशंकर का तबादला कर दिया। सोमवार को सरकार ने इस केस में आरोपी सूचना प्रौद्योगिकी सलाहकार स्वपना सुरेश की सेवा समाप्त कर दी थी। कथित तौर पर वह प्रधान सचिव की करीबी हैं और अभी फरार चल रही हैं।

इस मामले में आतंकी एंगल से जांच कर रही एजेंसी ने कहा कि सोने की तस्करी से मिलने वाले मुनाफे का इस्तेमाल राष्ट्रविरोधी गतिविधियों और आतंकी कृत्यों में होने की संभावना संबंधी खुफिया जानकारी है। इसने कहा कि मामले में जांच को आगे बढ़ाने के लिए 180 दिन तक सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में रखा जाना अत्यंत आवश्यक है। एजेंसी ने सभी आरोपियों की जमानत याचिकाओं का विरोध किया। कहा कि इस मामले में आरोपी नंबर 5 केटी रमीज और आरोपी नंबर 13 एम शराफुद्दीन ने तंजानिया का कई बार दौरा किया है और दाऊद के संपर्क वाले फिरोज ‘ओएसिस’ से मुलाकात की और देश में आग्नेयास्त्रों की तस्करी के तरीकों पर चर्चा की। इससे पहले रमीज कोझिकोड हवाई अड्डे पर तस्करी के रिवाल्वर के साथ पकड़ा गया था, लेकिन बाद में उसने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया था कि वह शूटिंग एसोसिएशन का सदस्य था और उसने जुर्माना लगाया। उम्मीद की जा रही है कि इस मामले पर कोर्ट शुक्रवार को अपना फैसला सुना सकता है।

You might also like
Leave a comment