लॉकडाउन के नियमों के लोग नहीं मान रहे, इसलिए यहां सड़कों पर ही बना दिया कोरोना पेंटिंग

0

चंदौली. पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना वायरस का संक्रमण दिनों-दिन देश में बढ़ता जा रहा है और यह चिंतनीय है। सरकार के साथ मिलकर अनेक संगठन लोगों को कोरोना की भयावहता को उन्हीं की भाषा में समझाने की कोशिश कर रहे हैं। जो जहां है, अपने पास उपलब्ध संसाधनों के साथ सरकार का साथ दे रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए एक अनोखी मुहिम चलाई जा रही है।

यहां सड़कों पर रंगोली बनाकर लॉकडाउन के नियमों को पूरी तरह पालन करने के लिए कहा जा रहा है। दीनदयाल नगर में यह नजारा हर चौक पर देखने को मिल रहा है। स्लोगन लिखा हुआ है-घरों में रहें सुरक्षित और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। पेंटिंग करने वाले एक नौजवान ने कहा कि सरकार की अपील के बावजूद लोग सड़कों पर बेपरवाह घूम रहे हैं। यह गलत है। ऐसे ही लोगों को जागरूक करने के लिए हम यह कदम उठा रहे हैं। पेंटिंग कराने वाले बृजेश कुमार ने कहा कि हम लोग मिलकर हर चौराहे पर यह मुहिम चला रहे हैं, ताकि लोग कोरोना की गंभीरता को समझें और लॉकडाउन के नियमों के पालन करें। सुरक्षित रहकर ही हम इस बीमारी को मात दे सकते हैं। लापरवाही भारी पड़ सकती है।

You might also like
Leave a comment