Pune Crime News | महिला पुलिस को नशीला दवा देकर बलात्कार, वीडियो वायरल करने की धमकी ; पुलिस कर्मचारी पर केस दर्ज, मची खलबली

Female Police Officer Rape Case

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | लॉकडाउन के दौरान पहचान बढाकर खाने के लिए घर आने पर नशे की दवा खिलाकर पुलिस कांस्टेबल ने महिला पुलिस कर्मचारी के साथ बलात्कार किया. इसका वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ बार बार बलात्कार किया. पिस्‍तौल का डर दिखाकर जान से मारने की धमकी देने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है.(Pune Crime News)

इस मामले में खड़क पुलिस ने मार्केट यार्ड पुलिस स्‍टेशन में नियुक्त दीपक सीताराम मोघे नामक पुलिसकर्मी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में एक महिला पुलिस कर्मचारी ने खड़क पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना पुलिस कॉलोनी और खडकवासला के लॉज में 2020 से 1 अगस्त 2023 के दौरान हुई है.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता और आरोपी दोनों पुणे शहर पुलिस विभाग में नियुक्‍त है. पुलिस कॉलोनी में रहते है. लॉकडाउन के दौरान आरोपी दीपक मोघे ने शिकायतकर्ता से पहचान बढाई.
इस अवधि में वह शिकायतकर्ता के घर पर खाना खाते आता था.
इसी दौरान उसने कोल्ड ड्रिंक में शिकायतकर्ता को नशीली दवा दी.
इसकी वजह से शिकायतकर्ता को उल्‍टियां व दूसरी परेशानी होने पर शिकायतकर्ता को उसने गोलियां खाने को दिया.
इसकी वजह से वह और बेशुद्ध होने से वह सो गई. इसके बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता के साथ शारीरिक संबंध बनाया.

इसका वीडियो बना लिया. यह घटना समझ में आने पर उसने आरोपी से सवाल किया तो उसने
वीडियो वायरल करने की धमकी दी. साथ ही शिकायतकर्ता के पति को जान से मारने की धमकी दी. 
शिकायतकर्ता को अलग अलग जगह पर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया. शिकायतकर्ता को पिस्‍तौल से डराकर जान से मारने की धमकी दी.
 शिकायतकर्ता के घर की अलमारी से 5 से 6 तोला वजन का सोने का गहना, लैपटॉप, डोंगल व
मोबाईल ऐसे सारे सामान जबरन लेकर चला गया.
उसकी प्रताडना से तंग आकर आखिर में शिकायतकर्ता ने पुलिस से इसकी शिकायत कर दी.
सहायक पुलिस निरीक्षक तोटेवार मामले की जांच कर रहे है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

Maharashtra Crime News | ACP, DCP, CP कोई भी हो, मेरे सामने आने की पुलिस की ताकत नहीं’,
खुद को पत्रकार बताकर रंगदारी मांगने वाला एकनाथ अडसूल के खिलाफ केस दर्ज, मची खलबली

Pune Crime News | महिला पुलिस अधिकारी पर पुलिस चौकी के गेट पर हमला;
फोर्स वन के पुलिस कर्मचारी पर केस दर्ज