Pune Crime News | क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा स्टार होटल के हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश; विदेशी युवती सहित दो मुक्त

Pune Crime News | High profile Prostitute racket in star hotel busted by Crime Branch's SS Cell; Rescue of both with the foreign girl

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | कल्याणीनगर के स्टार होटल में विदेशी युवती से देह व्यापार कराने की जानकारी मिलने के बाद क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग ने हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है.  इस मामले में पुलिस ने करण ऊर्फ रामू किशोर यादव (उम्र 3५, नि. स्काय लाइट सोसायटी, वाघोली) को गिरफ्तार किया है.(Pune Crime News)

इस मामले में सामाजिक सुरक्षा विभाग की महिला कांस्टेबल ने येरवडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना कल्याणीनगर के रॉयल ऑर्चिड गोल्डन सूट होटल में चलने की जानकारी पुलिस कांस्टेबल सागर केकाण और तुषार भिवरकर को मिली थी. इसके अनुसार पुलिस ने फर्जी ग्राहक भेजकर खबर की पुष्टि कराई. ग्राहक के इशारा करने के बाद पुलिस ने रॉयल ऑर्चिड गोल्डन सूट होटल पर छापा मारकर उजबेकिस्तान की एक युवती को पकड़ा. साथ ही करण यादव को कस्टडी में ले लिया. उससे पूछताछ करने पर पता चला कि रॉयल ऑर्चिड सेंटल में भी उत्तर प्रदेश की एक युवती से देह व्यापार कराया जा रहा है. वहां  से एक युवती को कब्जे में लिया गया. देह व्यापार से मिले २५ हजार रुपए पुलिस ने जब्त कर दोनों युवतियों को महिला सुधारगृह भेज दिया है.(Pune Crime News)

यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच के अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले,
पुलिस उपायुक्त अमोल झेंडे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भरत जाधव,
सहायक पुलिस निरीक्षक अनिकेत पोटे, एपीआई राजेश मालेगावे, एपीआई अश्विनी पाटिल,
पुलिस हवलदार अजय राणे, राजेंद्र कुमावत, बाबा कर्पे, पुलिस कांस्टेबल सागर केकाण,
तुषार भिवरकर, अमेय रसाल, अमित जमदाडे, संदीप कोलगे, किशार भुजबल, ओंकार कुंभार, इरफान पठान और महिला पुलिसकर्मी रेश्मा कंक की टीम ने की. पुलिस निरीक्षक गायकवाड मामले की जांच कर रहे है. 

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

Pune Crime News | मंगला टॉकिज के पास युवक की हत्या करने वाले 17 आरोपी 48 घंटे में गिरफ्तार,
क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई