…..तो पुलिस जांच करेगी भाजपा का ड्रग्ज कनेक्शन ; कांग्रेस शिष्टमंडल को गृहमंत्री ने दिया आश्वासन

0

मुंबई, 17 अक्टूबर – अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में तीन-तीन जांच एजेंसियों से जांच में भी कोई रिजल्ट सामने नहीं आया है। लेकिन बॉलीवुड और भाजपा का ड्रग्स कनेक्शन की जांच एनसीबी नहीं होने की शिकायत कांग्रेस शिष्टमंडल ने गृहमंत्री अनिल देशमुख से की है। इस पर गृहमंत्री ने एनसीबी दवारा जांच नहीं किये जाने पर मुंबई पुलिस दवारा जांच का आश्वासन दिया है।

कांग्रेस महासचिव और प्रवक्ता सचिन सावंत के नेतृत्व में कांग्रेस शिष्टमंडल ने शुक्रवार को सहाद्रि गेस्ट हाउस में गृहमंत्री अनिल देशमुख से मुलाकात की। बॉलीवुड और भाजपा के बीच ड्रग्स कनेक्शन की जांच करने की मांग 31 अगस्त को कांग्रेस ने की थी। शुक्रवार को इसकी दुबारा मांग की गई। सावंत ने बताया कि इस पर गृह मंत्री ने पॉसिटिव रिस्पांस दिया है।

सावंत ने कहा कि भाजपा और बॉलीवुड ड्रग्ज कनेक्शन के संदर्भ में सभी सबूत और जानकारी पर एनसीबी ने कोई कार्यवाही नहीं की । फिल्म निर्माता संदीप सिंह और विवेक ओबेरॉय का नाम सामने आ रहा था। ड्रग्ज कनेक्शन के संदर्भ में बेंगलुरु पुलिस ने मुंबई आकर अभिनेता विवेक ओबेरॉय के घर छापा मारा था। लेकिन राष्ट्रीय जांच एजेंसी को समय नहीं मिल रहा है, ये आश्चर्य की बात है।

कर्नाटक में भाजपा के प्रचार में शामिल हुई अभिनेत्री रागिनी दिवेदी चंदन ड्रग्ज तस्करी के रैकेट में पकड़ी गई है। उन पर 12 लोगों के लिए ड्रग्ज पेडलिंग का केस दर्ज किया गया है । इन 12 लोगों में आदित्य अल्वा नाम का व्यक्ति फरार है। वह विवेक ओबेरॉय का सगा साला है। ये सारी जानकारी जांच के लिए दी गई थी। लेकिन राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। महाराष्ट्र भाजपा कार्यालय में संदीप सिंह ने 53 बार किसे फ़ोन किया था इसका जबाव आज तक नहीं मिल पाया है।

You might also like
Leave a comment