प्रीमियर लीग : कम्पनी के दमदार गोल से जीती मैनचेस्टर सिटी

0

मैनेचस्टर : पुलिसनामा ऑनलाइन – दिग्गज कप्तान विंसेंट कम्पनी के दमदार गोल के दम पर मौजूदा चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी ने सोमवार रात यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 37वें दौर के मैच में लेस्टर सिटी को 1-0 से पराजित किया। बीबीसी के अनुसार, इस जीत के बाद मैनचेस्टर की टीम तालिका में 95 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है।

लिवरपूल 94 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है। इस सीजन लीग में अब केवल एक मैच बचा है। दूसरी ओर, लेस्टर की टीम 51 अंकों के साथ नौवें पायदान पर बनी हुई।पहले हाफ में मेहमान टीम ने सिटी को कड़ी कड़ी टक्कर दी। लेस्टर ने पहले मिनट से ही अपनी डिफेंस को मजबूत रखा और 18 गज के बॉक्स में पेप गॉर्डियोला की टीम को जगह नहीं दी। सिटी ने लगातार आक्रमण किए। हालांकि, उसे सफलता नहीं मिली।

एक बार मेजबान टीम बढ़त बनाने के करीब पहुंची लेकिन, गोलकीपर कैशपर स्माइकल ने गोल-लाइन पर शानदार बचाव करते हुए लेस्टर को मैच में बनाए रखा।दूसरे में भी सिटी मेहमान टीम के डिफेंस से जूझती नजर आई। इस बीच गॉर्डियोला ने अपनी टीम में बदलावा किया और फिल फोडन के स्थान पर लेरॉय साने को लेकर आए। साने भी कुछ खास प्रभाव नहीं डाल पाए और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मुकाबला ड्रॉ होगा। मैच के 70वें मिनट में गेंद कम्पनी को मिली जिन्होंने 25 गज की दूरी से झन्नाटेदार गोल करते हुए सिटी को बढ़त दिला दी। सिटी अंत तक इस बढ़त को कायम रखने में कामयाब रही।

You might also like
Leave a comment