Pune Crime | भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले बुकी पर कारवाई; पब पर छापा मारकर क्राइम ब्रांच ने पकड़ा
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | भारत पाकिस्तान के हाई वोल्टेज क्रिकेट मैच पर पब में बैठकर बेटिंग लेने वाले बुकी पर क्राइम ब्रांच ने रविवार देर रात छापा मारकर कारवाई की। बुकी का नाम श्रीपाद यादव है। (Pune Crime)
श्रीपाद यादव इससे पहले तक पिंपरी चिंचवड से बेटिंग का धंधा करता था।
पिछले वर्ष पिंपरी चिंचवड पुलिस ने आयपीएल पर बेटिंग लगाते उसे गिरफ्तार किया था।
इसके बाद से वह अपना कामकाज पुणे से चला रहा था।
शहर के मुख्य भाग के डी मोरा पब में भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच
पर बेटिंग लेने की जानकारी क्राइम ब्रांच को मिली थी।
इसके आधार पर रविवार देर रात मैच के दौरान पब में छापा मारा गया।
इस दौरान श्रीपाद यादव को कब्जे में लेकर कैश, मोबाइल और अन्य सामान जब्त कर लिया गया।
Web Title :- Pune Crime | Action against bookies taking bets on India Pakistan cricket match; Crime Branch action by raiding a pub
Pune Pimpri Crime | पुराने विवाद में दो युवकों पर धारदार हथियार से सपासप हमला