Pune Pimpri Crime | पुराने विवाद में दो युवकों पर धारदार हथियार से सपासप हमला

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Pimpri Crime | पुराने विवाद को लेकर तीन लोगों द्वारा विद्यार्थी पर धारदार हथियार से हमला करने की घटना हिंजवडी में हुई है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों पर धारा 307, 341, 506, क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। जबकि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना शुक्रवार 2 सितंबर की रात साढ़े 11 बजे नेरे दत्तवाडी रोड के तुकाई स्कूल के पास हुई। (Pune Pimpri Crime)
इस मामले में शिवराज मारुती शेडगे (20 नि. कासारसाई), चैतन्य उर्फ संदिप परशुराम माणके (20 नि. कासारसाई, ता. मावल) और गाड़ी चालक अज्ञात लड़के पर केस दर्ज कर शिवराज और चैतन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में जख्मी आकाश अरुण खानेकर (18 नि. नेरे दत्तवाडी, पुणे मुल रा. खांबोली, ता. मुलशी) ने हिंजवडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
शनिवार 3 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई गई। (Pune Pimpri Crime)
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता और आरोपी के बीच पहले झगड़ा हुआ था।
शिकायतकर्ता व उसका दोस्त वरुण गारडी बाइक से जा रहे थे।
इसी दौरान पीछे से बाइक से आए आरोपियों ने शिकायतकर्ता की गाड़ी को रूकवाया।
आरोपी शिवराज और चैतन्य ने पुराने विवाद को लेकर धारदार हथियार से शिकायतकर्ता के सिर पर हमला किया।
इसके बाद फिर से हमला किया तो शिकायतकर्ता ने हाथ से रोक लिया।
आरोपियों ने उसके दोस्त पर भी हमला किया।
इस दौरान शिकायतकर्ता और उसके दोस्त ने शोर मचाया तो शिकायतकर्ता के
पहचान वाला योगेश जाधव को वहा आता देखकर आरोपी गाड़ी में बैठकर दत्तवाडी की
दिशा में निकल गए। मामले की जांच सहायक पुलिस इंस्पेक्टर खटाल कर रहे है।
Web Title :- Pune Pimpri Crime | Attempt To Murder Case Hinjewadi Police Station Incident in Nere Dattawadi Raod Pune Pimpri Crime
Pune Crime | सेल्स मैनेजर ने लगाया पौने 2 करोड़ का चूना, फर्जी कर्ज मामले में की ठगी, खड़की में FIR