Pune Crime | इंस्टाग्राम पर कमेंट को लेकर 19 वर्षीय लड़के को जान से मारने की कोशिश; कोथरुड के हाई स्कोर  कैफे  की घटना, 6 लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज

pune-crime-attempted-murder-of-a-19-year-old-boy-over-a-comment-on-instagram-incident-at-high-score-cafe-in-kothrud-fir-on-6 News in Hindi

पुणे : इंस्टाग्राम पर कमेंट को लेकर 5 से 6 लोगों के गैंग ने 19 वर्षीय युवक के सिर पर लोहे के रॉड से वार (Pune Crime) कर घायल कर दिया। इस मामले में कोथरुड पुलिस (Kothrud Police) ने हत्या की कोशिश (Attempted Murder) का मामला दर्ज (FIR) किया है (Pune Crime)।

 

रितेश काले  (Ritesh Kale) व उसके साथ आए 5 से 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह घटना कोथरुड के रामबाग कॉलोनी (Rambagh Colony, Kothrud) के हाई स्कोर कैफे  (High Score Cafe) में बुधवार सुबह हुई है।

 

 

इस मामले में सौरव गुलाबराव भोसले (Saurav Gulabrao Bhosle) (उम्र 46, नि. वारजे)
ने कोथरुड पुलिस थाने में शिकायत दी है। शिकायतकर्ता का बेटा विकी (Vicky) (19)
अपने दोस्त के साथ हाई स्कोर कैफे में बुधवार सुबह बैठा था। उस समय रितेश और उसके साथी वहाँ पहुंचे।

 

इंस्टाग्राम पर कॉमेंट को लेकर उन्होने विकी के साथ गाली गलौज किया,
उसके बाद विकी के सिर पर लोहे के रॉड से वार कर उसे जान से मारने की कोशिश की।
विकी के पीठ पर, कमर पर मारकर उसे घायल कर (Pune Crime) दिया।
विकी का इलाज चल रहा है। पुलिस निरीक्षक बडे (Police Inspector Bade) इस मामले की जांच कर रहे हैं।

 

 

Pune Police | पुणे के वजनदार पुलिस कर्मचारी को आनन-फानन में किया सस्पेंड! अवैध धंधे करनेवालों के साथ प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप में संबंध होने का आरोप

 

Pune Crime | शातिर अपराधी संकेत सुनील गायकवाड दो साल के लिए पुणे जिले से तडीपार

 

Wipro | विप्रो पारी ने सेंटर फॉर एडवांस्‍ड मैन्‍युफैक्‍चरिंग एंड ऑटोमेशन टेक्‍नोलॉजीज की स्‍थापना के लिये कॉलेज ऑफ इंजीनि‍यरिंग, पुणे के साथ समझौता किया