JM Road Firing Pune | पुणे के जंगली महाराज रोड पर दिनदहाड़े हमलावरों ने व्यावसायी पर किया फायरिंग का प्रयास (CCTV Footage Video)

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – JM Road Firing Pune | पुणे के जंगली महाराज रोड में दिन दहाड़े एक व्यवसायी पर फायरिंग करने का प्रयास किया गया. यह घटना मंगलवार 16 अप्रैल की दोपहर साढ़े तीन बजे आरगडे हाउस के ऑफिस के नीचे सड़क पर हुई. दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाली सड़क पर हुई इस घटना से खलबली मच गई है. व्यवसायी का नाम धीरज दिनेशचंद्र आरगडे (उम्र 38, नि. कोहिनूर इस्टेट, मूला रोड, वाकडेवाडी, खडकी) है. (JM Road Firing Pune)
धीरज आरगडे, आरगडे हाऊस के ऑफिस के नीचे आकर रोड पर पार्क की गई गाड़ी में बैठे थे. इसी दौरान बाइक पर हेल्मेट पहने दो लोग आए. उन्होंने बदन पर स्वीगी का लाल टीशर्ट जैसा टी शर्ट पहना था. हमलावर उनके पास आए और उन्होंने दो राउंड फायर करने का प्रयास किया. लेकिन फायर नहीं हुआ. आरगडे ने शोर मचाना शुरू किया तो आरोपी शिवाजीनगर गांवठाण की दिशा में भाग गए. आरोपियों ने भागते हुए कहा कि ‘तुम इस बार बच गए रे’ और जान से मारने की धमकी दी.
इस घटना के बाद आरगडे ने शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इस बीच इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उपायुक्त संदीप सिंह गिल, सहायक पुलिस आयुक्त साईनाथ ठोंबरे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर सावंत घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि, इस मामले की जांच की जा रही है. परिसर और आरोपी जिस दिशा में भागे है वहां के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
Murlidhar Mohol | भाजपा का संकल्प पत्र मतलब विकसित भारत का सपना पूरा करने का रोड मैप”- मुरलीधर मोहोल