Pune Crime | विसर्जन जुलूस में मोबाइल छीनने वाला हरियाणा का लुटेरा गिरफ्तार

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | विसर्जन जुलूस में मोबाइल छीनने वाले हरियाणा के लुटेरे को फरासखाना पुलिस ने पकड़ा है. उसके पास से लूट का मोबाइल जब्त किया गया है. पूछताछ में लूट के और कई मामले का खुलासा होने की संभावना है. (Pune Crime)

 

 

गिरफ्तार आरोपी का नाम सहदेवसिंह चहलसिंह चौहान (30, सिकंदरपुर, जिला पलवल, हरियाणा) है. इस मामले में कोथरुड में रहने वाले एक नाबालिग लड़के ने फरासखाना पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

 

 

शिकायतकर्ता विसर्जन जुलूस देखने के लिए बेलबाग चौक आया था. इस दौरान भीड़ में लड़के से 10 हजार का मोबाइल चौहान ने छीन लिया. लड़के ने शोर मचाया. इसके बाद बंदोबस्त में तैनात पुलिस ने चौहान को पकड़ लिया. (Pune Crime)

 

विसर्जन जुलूस में सैकड़ों मोबाइल चोरी हुई है जबकि केवल पांच मामले दर्ज किए गए है.
विसर्जन जुलूस में मोबाइल छीनने वालों पर फरासखाना,
विश्रामबाग, वानवडी पुलिस स्टेशनों में अलग अलग पांच केस दर्ज किया गया है.
लक्ष्मी रोड के शगुन चौक में एक युवती का 40 हजार का मोबाइल चोरी हो गया.
नारायण पेठ के केलकर रोड पर एक का 10 हजार का मोबाइल चोरी हो गया.
शनिवारवाडा परिसर के पेशवे गणपति मंदिर के पास से युवक की जेब से 5 हजार का मोबाइल चोरी हो गया.
बेलबाग चौक में एक का 5 हजार का मोबाइल चोरी हुआ.
वानवडी के संविधान चौक में विसर्जन जुलूस में डांस कर रहे युवक की जेब से 40 हजार का मोबाइल चोरी हो गया.

 

Web Title :- Pune Crime | Haryana thief jailed for stealing mobile phone during immersion procession

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | सीरम इंस्टीट्यूट के आदर पूनावाला के नाम पर 1 करोड़ की ठगी

 

Warina Hussain | अभिनेत्री वरना हुसैन हुई ट्रोलर्स का शिकार अपने गणपती दर्शन करने पर

 

Nashik ACB Trap | 3000 हजार की रिश्वत लेते पुलिसकर्मी एंटी करप्शन ब्यूरो के जाल में फंसा

You might also like
Leave a comment