Pune Crime | पुणे में सस्पेंड पुलिस पर जानलेवा हमला, दो हिरासत में, 9 के खिलाफ FIR दर्ज

0

पुणे न्यूज़ : पोलिसनामा ऑनलाइन (Policenama Online) – Pune Crime | पुणे शहर पुलिस (Pune City Police) दल के एक सस्पेंड पुलिस (suspended police) पर पिंपरी चिंचवड इलाके में 9 लोगों की गिरोह ने जानलेवा हमला (Pune Crime) किया है। पहले के अपराध में गिरफ्तार किये जाने पर ये हमला किया गया है, ऐसा कहा जा रहा है। संबंधित पुलिस कर्मचरी को एक बड़े मामले में सस्पेंड कर दिया गया था। परमेश्वर तुकाराम सोनके Parmeshwar Tukaram Sonke (41, अनुसया निवास, आदर्शनगर पुलिस कॉलनी, दिघी) घायल हुए पुलिसकर्मी का नाम है।

इस मामले में दिघी पुलिस थाने (Dighi Police Station) में अनिकेत हेमराज वाणी (21, शिवशंकर कॉलनी, चक्रपाणी वसाहत, भोसरी), सुरज खिलारे, अनिल चव्हाण, भगत उर्फ धर्मेश सिंग, गणेश साबळे, राहुल आघाम, राहुल जाधव ऐसे
कुल 9 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
आरोपी अनिकेत वाणी और सुरज खिलारे को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक परमेश्वर सोनके पुणे पुलिस (Pune Police) फोर्स में ड्यूटी पर हैं।
वह चंदननगर थाने में तैनात था। इस बीच एक मामले में उनके और एक अन्य के खिलाफ कार्रवाई करते हुए
उन्हें पुणे पुलिस बल से निलंबित कर दिया गया है।

 

इसी बीच मंगलवार की शाम दिघी में रहकर वह अपने दोस्त के घर निकला था।
इस दौरान जब वह ममता चौक पहुंचे तो उन्होंने देखा कुछ लड़के वहां माहौल को ख़राब कर रहे है।
उन्होंने बच्चों को समझाया और कार से निकल गए।
दिघी जकात नाके पर आते ही अनिकेत व उसके 8 साथियों ने उनपर पत्थर फेकर मारपीट की।

इससे पहले एक मामले में अनिकेत को गिरफ्तार किया गया था।
इसी के गुस्से में आरोपी ने पुलिस पर जानलेवा हमला किया। साथ ही उनपर गाली-गलौच भी की।
जिसके बाद गिरोह पुरे परिसर में आतंक फैलते हुए वहां से भाग निकले।
फ़िलहाल दिघी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Web Title : pune crime murder attack on suspended police parmeshwar sonke in pune two in custody and fir against 9 others

Police Officer Transfer | मुंबई के पुलिस उपायुक्त पठाण व मणेरे, सहायक आयुक्त संजय पाटील व शिंदे और मपोनि आशा कोरके का तबादला

Pune News | चारों डैम में इतना जल संग्रहण कि पुणे में साल भर तक हो सकती है जलापूर्ति

You might also like
Leave a comment