Pune Crime | उत्तमनगर परिसर में नवविवाहिता ने टेरेस से छलांग लगाकर की आत्महत्या

Pune Crime | Newlywed commits suicide by jumping from terrace in uttam nagar area; A case has been filed against the husband mother-in-law for abetting suicide

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | ससुराल में होने वाली प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने इमारत के टेरेस से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उत्तमनगर पुलिस ने उसके पति व सास पर केस दर्ज किया है. इस मामले में सुशांत वाघमारे और प्रमीला वाघमारे (नि. मुंजाबा बस्ती, धानोरी) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मृतक महिला का नाम माधुरी सुशांत वाघमारे (23) है. (Pune Crime)

 

घटना को लेकर आनंदा लक्ष्मण कांबले (47, निवृति हाईट, उत्तमनगर) ने उत्तमनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना 10 अप्रैल से 2 अगस्त 2022 के बीच हुई.

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की बेटी माधुरी की सुशांत के साथ 10 अप्रैल को शादी हुई थी.
शादी के बाद सुशांत बार बार शराब पीकर उसके चरित्र पर संदेह कर उसके साथ मारपीट करता था.
जबकि सास यह कहकर उसे मानसिक रुप से प्रताड़ित करती थी कि उसे खाना बनाना नहीं आता है.
बार बार मायके नहीं जाना है. (Pune Crime)

 

इस प्रताड़ना से तंग आकर माधुरी ने 2 अगस्त की रात 9 बजे इमारत की
टेरेस से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.
आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर पुलिस सब इंस्पेक्टर लुगडे मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime | Newlywed commits suicide by jumping from terrace in uttam nagar area; A case has been filed against the husband mother-in-law for abetting suicide

 

Giorgia Andriani | जॉर्जिया एंड्रियानी ने बॉडीकॉन ड्रेस में प्लंजिंग नेकलाइन के साथ बढ़ते तापमान को सेट किया

Anubhav Sinha | निर्देशक अनुभव सिन्हा ने डॉ. सागर को लेके कही ये बड़ी बात

Urvashi Rautela | बार्बी डॉल बनीं उर्वशी रौतेला, 60 लाख के रेड ऑउटफिट में दिखा हॉट अवतार