Pune Crime News | एक करोड़ के गहने लेकर सोने के दुकान का कर्मचारी हुआ फरार, पुणे की घटना

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | पुणे में सोने की दुकान में काम करने वाले एक कर्मचारी ने एक करोड़ 15 लाख के गहने अन्य व्यवसायियों को न बेचकर गहने चोरी करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यह घटना बुधवार 1 नवंबर की दोपहर साढ़े 12 बजे रविवार पेठ के सोने की दुकान से सामने आई. (Pune Crime News)

इस मामले में जीतेंद्र धनराज सोनिग्रा (उम्र-45, नि. मेरीगोल्ड बिल्डिंग, सैलसबरी पार्क, मार्केट यार्ड) ने फरासखाना पुलिस स्टेशन में गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता के दुकान के सेल्समैन विक्रम अमृतलाल बाफना (नि. भिक्षु सदन, प्रेमकुमार शर्मा रोड, माधव बाग के पास, गिरगांव, मुंबई) के खिलाफ आईपीसी की धारा 408, 420 के तहत केस दर्ज किया है.(Pune Crime News)

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जीतेंद्र सोनिग्रा की रविवार पेठ में ज्वैलर्स की दुकान है. यहां पर आरोपी विक्रम बाफना हा सेल्समैन के तौर पर काम करता है. शिकायतकर्ता ने आरोपी बाफना को  एक करोड़ 15 लाख 42 हजार रुपए कीमत के सोने के गहने शहर के व्यापारियों को बेचने के लिए दिया था. लेकिन आरोपी ने सोने की बिक्री न कर वह सोना लेकर फरार हो गया. शिकायतकर्ता ने  आरोपी को 1990 ग्राम 100 मिलीग्राम वजन का 22 कैरेट का 245 सोने की चेन बेचने के लिए दी थी. विक्रम बाफना ने सोने की बिक्री न कर जीतेंद्र सोनिग्रा के साथ आर्थिक ठगी की. मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक काले कर रहे है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

Indrani Balan Foundation | ‘इंद्राणी बालन फाउंडेशन’ कश्मीर में और स्कूलों को दत्तक लेगा – पुनीत बालन

Pune Crime News | नाबालिग लड़की से बलात्कार कर फरार हुए आरोपी को पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार; दो वर्षों से था फरार

You might also like
Leave a comment