Cheating Fraud Case Pune | सोनिटिक्स क्रिप्टोकरैंसी के नाम पर एक करोड़ की ठगी, पुणे साइबर पुलिस ने वकील को किया गिरफ्तार
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Cheating Fraud Case Pune | डिजिटल करेंसी (क्रिप्टोकरेंसी) में निवेश करने पर 20 फीसदी रिटर्न देने का झांसा देकर एक करोड़ 10 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुणे साइबर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका खारिज होने के बाद आरोपी फरार हो गया था. आखिरकार साइबर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम वकील संतोष पोपट थोरात (नि. खराडी, पुणे) है. पुलिस ने इस मामले की व्यापकता बढ़ने की आशंका जताई है. (Cheating Fraud Case Pune)
संतोष थोरात ने सोनिटिक्स नामक डिजिटल करेंसी तैयार कर उसमें निवेश करने से वार्षिक 20 फीसदी रिटर्न देने का झांसा नागरिकों को दिया था. निवेश पर कई गुणा रिटर्न मिलने की उम्मीद में शिकायतकर्ता सहित अन्य शिकायतकर्ताओं ने 1 करोड़ 10 लाख रुपए निवेश किया था. लेकिन आरोपी ने किसी तरह का रिटर्न न देकर ठगी की. इस मामले में चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था.
केस दर्ज होने के बाद आरोपी संतोष थोरात ने गिरफ्तारी पूर्व जमानत के लिए याचिका दायर की थी. लेकिन कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी. आरोपी ने पुलिस को चकमा देने के लिए मोबाइल नंबर बदल लिया. रहने की जगह बार बार बदली. साइबर पुलिस की टीम ने तकनीकी विश्लेषण के जरिए उसका पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को वाघोली परिसर से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से दो मोबाइल जब्त किया गया है.
ठगी होने पर साइबर सेल में शिकायत करे
डिजिटल करेंसी में निवेश के नाम पर होने वाली ठगी मामले में नागरिक साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराए. यह अपील पुलिस ने की है. सोनिटिक्स नामक डिजिटल करेंसी में जिन जिन लोगों ने निवेश किया है उनसे शिवाजीनगर के साइबर पुलिस स्टेशन में आने की अपील पुलिस ने की है.
यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त विक्रांत देशमुख, सहायक पुलिस आयुक्त आर.एन. राजे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मीनल सुपे-पाटिल, संदीप मुंढे, संदीप पवार, दिनेश मरकड की टीम ने की.