Pune Crime News | बिल्डर को धमकाकर 29 लाख का हफ्ता वसूलने वाले चेतन बालवडकर सहित 4 के खिलाफ केस दर्ज

Pune Crime News | Case registered against 4 persons including Chetan Balwadkar who extorted extortion of 29 lakhs by threatening builders

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | बालेवाडी में चल रहे निर्माणकार्य के इमारत का कंस्ट्रक्शन बंद कराने व सोशल मीडिया पर बदनाम करने का डर दिखाकर 29 लाख रुपए का हफ्ता वसूल करने और अतिरिक्त 24 लाख का हफ्ता मांगने वाले चेतन बालवडकर सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. (Pune Crime News)

 

इस मामले में चेतन सुभाष बालवडकर (35), रोहन सुभाष बालवडकर (33, दोनों नि. लक्ष्मीनगर, बालेवाडी), सागर वसंत बालवडकर (35, नि. गारमाळ, धायरी) और आदित्य दत्तात्रय हगवणे (33, नि. कोंढवा बुद्रुक) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में कर्वेनगर में रहने वाले एक व्यवसायी ने चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना 7 अप्रैल 2022 से जारी था.

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के पिता और आरोपी की एक जमीन को लेकर पहले डील हुई थी.
यह डील पूरी भी हुई. शिकायतकर्ता का बालेवाडी की नई इमारत का काम चल रहा है.
इस दौरान आरोपी बार बार साइट पर आकर काम बंद कराने की धमकी देने लगा.
साथ ही कहा कि उसकी साइट फर्जी है. इसका सर्वे नंबर गलत है.
इस तरह की बातें सोशल मीडिया पर डालकर बदनाम कर रहा था.
साइट बंद कराने की धमकी देकर शिकायतकर्ता से हफ्ता मांगा था.
उनसे उसने बार बार मांग कर 26 लाख 75 हजार रुवए कैश और पत्नी व सुपरवाइजर के नाम पर चेक,
आरटीजीएस के जरिए 2 लाख 50 हजार रुपए का हफ्ता वसूल किया.

 

बालेवाडी के हाउसिंग प्रोजेक्ट में पहले वन बीएचके फ्लैट की मांग कर रहा था.
शिकायतकर्ता घबरा गया है. इसका ध्यान आने पर उसने दो थ्री बीएचके फ्लैट की मांग की.
साथ ही और 24 लाख रुपए का हफ्ता मांग रहा था.
आखिरकार इस प्रताड़ना से तंग आकर व्यवसायी ने एंटी एक्सटॉर्शन सेल से इसकी शिकायत कर दी.
इस शिकायत की सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर बालाजी पांढरे ने जांच की.
इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है. पुलिस सब इंस्पेक्टर चालके मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Case registered against 4 persons including Chetan Balwadkar who extorted extortion of 29 lakhs by threatening builders

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Cyber Crime News | जल्द टिकट मंगवाने पर एकाउंट से गए FAST 90 हजार; साइबर चोर ने लगाया चूना

Buldhana ACB Trap | 1 लाख की रिश्वत लेते उप जिलाधिकारी, वकील, सीनियर क्‍लर्क एंटी करप्‍शन की जाल में फंसे

Punit Balan | पुनीत बालन की नई फिल्‍म की घोषणा, नाम #RAANTI लेकिन रानटी कौन यह सीक्रेट