Punit Balan | पुनीत बालन की नई फिल्म की घोषणा, नाम #RAANTI लेकिन रानटी कौन यह सीक्रेट
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – फिल्म निर्माता और युवा उधमी पुनीत बालन (Punit Balan) ने सोशल मीडिया पर क्लैप का फोटो शेयर करते हुए अपनी नई फिल्म की घोषणा की है. फिल्म का नाम रानटी #RAANTI है. समित कक्कड इसका निर्देशन कर रहे है.
मुलशी पैटर्न फिल्म की अपार सफलता के बाद पुनीत बालन स्टुडियो के जरिए पुनीत बालन द्वारा बनाए गए गुड शॉट, द हिंदू बॉय प्रमुख रूप से कश्मीर की वास्तविकता पर आधारित इस शॉट फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. इसके अलावा आशेची रोषणाई, पुनरागमनायच इन शॉर्ट फिल्मों और प्रमुख रुप से कश्मीरी कलाकारों से बनी अमन का आशियाना एल्बम को भी दर्शकों ने पसंद किया. मराठी फिल्म जग्गू और ज्युलिएट नये वर्ष में रिलीज होगा. इन सभी फिल्मों और शॉर्ट फिल्मों की सीरीज में अब पुनीत बालन ने नई फिल्म ‘रानटी’ शुरू किया है.
रानटी के टाइटल के साथ दिए गए ‘काही असतात, काही बनतात’ टैग लाइन से दर्शकों का उत्साह बढ़ेगा. बालन ने रानटी का क्लैप बोर्ड शेयर किया है लेकिन इसमें रानटी कौन बना है यह फिलहाल सीक्रेट रखा गया है. जल्द ही इससे पर्दा उठेगा. लेकिन तब तक दर्शकों की उत्सुकता बढ़ती रहेगी.
खास बात यह है कि इस फिल्म का निर्देशन कर रहे समित कक्कड ने मराठी के साथ हिंदी में भी शानदार फिल्में और वेब सीरीज बनाई है. 36 गुण इस अलग तरह के मराठी लव स्टोरी के बाद क्राइम की दुनिया पर फोकस करने वाली उनकी धारावी बैंक वेब सीरीज डिजिटल विश्व में अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल कर चुकी है. धारावी बैंक के बाद अब कक्कड़ क्या करेंगे इसकी उत्सुकता सभी को थी. लेकिन उन्होंने ही रानटी का क्लैप बोर्ड शेयर कर आगामी फिल्म की घोषणा कर दी है. इस फिल्म का सिनेमैटोग्राफी एस श्रीराम कर रहे है.
Web Title :- Punit Balan | puneet balan announcement new movie ranati also share claps photo on social media
Policeman Suicide | पुलिसकर्मी ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या