Pune Crime News | फरासखाना पुलिस स्टेशन : पुणे पुलिस को चकमा देकर चलती ट्रेन से अपराधी फरार; हावडा दुरंतो एक्सप्रेस की घटना
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | पुणे पुलिस को चकमा देकर चलती ट्रेन से आरोपी के फरार होने की घटना हावडा -पुणे दुरंतो एक्सप्रेस में नागपुर से बुटीबोरी के दौरान हुई. आरोपी का नाम संजय तपन कुमार जाना (नि. गोपीनाथ भीतरजाल, प. बंगाल) है.(Pune Crime News)
इस मामले में फरासखाना पुलिस स्टेशन में ६ मई को ठगी का केस दर्ज किया गया. संजय जाना व सौरभ प्रसन्नजीत माईती गहने बनाने वाले व्यवसायी के पास कामगार के तौर पर काम करते थे. वे गहने बनाने के लिए दिए गए 3८१ ग्राम सोना लेकर फरार हो गए थे. पुणे पुलिस की टीम उन्हें पकड़ने के लिए पश्चिम बंगाल गई थी. संजय जाना को लेकर फरासखाना पुलिस की टीम हावडा – पुणे दुरंतो एक्सप्रेस के बी -८ कोच से पुणे आ रही थी.(Pune Crime News)
शुक्रवार की दोपहर ढ़ाई बजे संजय जाना ने बाथरुम जाने की बात कही.
इसलिए पुलिस उसे टॉयलेट के पास लेकर गए. आरोपी संजय ने अंदर से दरवाजा बंद किया.
काफी देर होने के बावजूद वह बाहर नहीं आया तो पुलिस ने टॉयलेट का दरवाजा खटखटाया.
लेकिन अंदर से कोई रिस्पांस नहीं मिलने पर पुलिस को संदेह हुआ.
इसके बाद पुलिस ने किसी तरह से दरवाजा खोला तो देखा कि आरोपी टॉयलेट की खिड़की का कांच तोड़कर छलांग लगाकर फरार हो गया है. नागपुर रेलवे पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है.
Web Title : Pune Crime News | Pune Faraskhana Police Station: Criminal run away from a running train;
Incident in Howrah Duronto Express
- Pune Crime News | माई कार ऐप से कार किराए पर लेकर फरार हुए आरोपियों को विमानतल पुलिस ने किया गिरफ्तार
- General Transfers Of Maharashtra Police Inspectors (PI) | राज्य पुलिस विभाग के पुलिस निरीक्षकों का सामान्य
तबादला और कुछ दिन रुकेगा? - AAP Swaraj Yatra Pandharpur To Raigad | ‘आप’ के पंढरपुर से रायगढ़ तक के 800 किलोमीटर की स्वराज यात्रा
की पंढरपुर से जोरदार शुरुआत