Pune Crime | पुणे के तलेगांव दाभाड़े में हथियार से वार कर सौतेली मां की हत्या 

pune-crime-stepmother-murdered-with-a-weapon-in-punes-talegaon-dabhade

तलेगांव दाभाड़े (Talegaon Dabhade), 15 जुलाई : (Pune Crime) पिता सौतेली मां के साथ ज्यादा रहते थे।  इस बात से नाराज बेटे ने अपनी सौतेली मां पर तेजधार हथियार से वार कर उसकी हत्या (Murder) कर दी। (Pune Crime) यह घटना बुधवार 14 जुलाई को तलेगांव दाभाड़े (Talegaon Dabhade) से सामने आई है।मृतक महिला का नाम रेखा (rekha) (उम्र 40 ) है।  इस मामले में ऋषिकेश सुभाष वाघमारे (Hrishikesh Subhash Waghmare) (उम्र 15, नि – श्रीहरि हाउसिंग सोसायटी, तलेगांव दाभाड़े ) ने तलेगांव दाभाड़े पुलिस स्टेशन (Talegaon Dabhade Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।  इसके आधार पर शिकायतकर्ता के नाबालिग सौतेले भाई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता बुधवार की रात अपनी मां के पास खाना खाने गया था।  इसी दौरान पिता के सौतेली के पास अधिक रहने को लेकर आरोपी (Criminal) नाबालिग ने सौतेली मां और सौतेले पिता के साथ विवाद कर रहा  था।  इसी दौरान शिकायतकर्ता ने सौतेले भाई के पिता से विवाद किया और घर से चला गया।

इसके बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता को फ़ोन कर उसकी पत्नी को नीचे बुलाया।
शिकायतकर्ता की मां जहा रहती थी वहां जाकर आरोपी ने धारदार हथियार से उसके सिर, पीठ, आंख और हाथ पर वार कर उसकी हत्या (Murder) कर दी।
तलेगांव पुलिस (Talegaon Police) मामले कली जांच कर रही है।

 

Parambir Singh |  परमबीर सिंह ने बढ़ाया सिक लिव; विभागीय जांच अटकी